सासाराम: बिहार के रोहतास में जुआ खेलने से मना करने को लेकर हुई मारपीट और गोलीबारी (Fight for refusing to gamble in Rohtas) में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घटना भानस ओपी अंतर्गत बसडीहा टोला की बताई जा रही है. गांव मे उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब जुआ खेलने को लेकर उपजे विवाद में मारपीट के साथ गोलीबारी की नौबत आ गई. घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें-जुआ खेलने के दौरान पकड़े जाने के डर से युवक ने नदी में लगाई छलांग, डूबने से मौत
मना करने पर हुआ विवाद: बसडीहा के रहने वाले विनोद चौधरी ने बताया कि उनके गांव में जुआ खेलने को लेकर मना करने के दौरान विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद यह इतना बढ़ गया की मारपीट के साथ ही गोलीबारी की नौबत भी आ गई. बताया जाता है कि इस घटना में लगभग आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं इनका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है, वहीं घटना में संजय चौधरी के गोली से घायल होने की बात कही जा रही है.
घर पहुंचकर कर की मारपीट: घटना में गोली से घायल व्यक्ति के भतीजे विनोद चौधरी ने बताया कि गांव में जुआं खेलने के लिए मना करने पर गांव के दूसरे पक्ष ने घर पर आकर मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं घायल से पूछताछ की जा रही है, जिसका इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है.
"गांव में जुआं खेलने के लिए मना करने पर गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने घर पर पहुंचकर कर मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में लगभग आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं , जिनका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल चल रहा है." - विनोद चौधरी, भतीजा
पढ़ें-बेगूसराय: मंदिर में जुआ खेलने से रोका तो जुआरियों ने पूरा परिवार को पीटा