रोहतास: जिले में प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली है. दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के बेदा टोला में कई साल पहले बस पड़ाव का निर्माण शुरू कराया गया था लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
गौरतलब है कि शहर के बेदा टोला में बन रहा नया बस पड़ाव का प्रोजेक्ट अपने निर्धारित समय से 18 महीने पीछे चल रहा है. 17 मई 2016 को बस पड़ाव का शिलान्यास हुआ था. 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कर बस पड़ाव नगर परिषद को हैंडओवर कर देना था. लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.
अबतक नहीं बना नया बस स्टैंड
अभी निर्माण कार्य की जो स्थिति है, 1 साल में भी मुकम्मल हो जाए तो काफी है. निर्माण की स्थिति पर नजर डाली जाए तो बस पड़ाव में बिल्डिंग का निर्माण हुआ है और बेस पर पेपर ब्लॉक बिछाया गया है. बस पड़ाव के पूरब सरकारी जमीन पर अभी भी अतिक्रमण है जो आने वाले समय में प्रशासन के लिए परेशानी पैदा कर सकती है.
लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि शहर में जाम की समस्या पैदा होने की वजह से पुराने बस पड़ाव को स्थानांतरित कर नया बस पड़ाव बनाने के लिए बेदा गांव का चयन किया गया था जो शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित है. ऐसे में पुराने बस पड़ाव से निकलने वाले बसों के कारण पुरानी जीटी रोड पर आए दिन स्कूल बस, एंबुलेंस और कैदी वाहन को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. साथ ही यात्री बस को भी जाम का शिकार होना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी की अध्यक्षता में आज नेशनल गंगा कांउसिल की बैठक, शामिल होंगे सुशील मोदी
'जल्द लोगों को मिलेगी सुविधा'
इस बारे में जब नगर परिषद की कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही शहर के लोगों को नया बस पड़ाव का तोहफा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 से 2 माह के अंदर बस पड़ाव बनकर तैयार हो जाएगा. इससे लोगों को काफी सुविधा होगी.