रोहतास: जिले के अमरी गांव में लॉकडाउन के बाद रेलवे विभाग की ओर से फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है. इसके बनने से अब गांव वालों को जल्द ही रेलवे लाइन क्रॉस करने से छुटकारा मिल जाएगा. अनलॉक-1.0 में थोड़ी सी राहत के साथ विकास के कार्य में भी धीरे-धीरे तेजी आनी शुरू हो गई है. इसी के तहत सासाराम प्रखंड के अमरी पंचायत में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है.
रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरु
रेलवे विभाग की ओर से 2 महीने की लॉकडाउन के बाद अब विकास के कार्यों में हलचल होनी शुरू हो गई है. करोड़ों रुपये की लागत से बनाया जा रहा रेलवे ओवरब्रिज 3 से 4 महीने में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. पुल निर्माण में लगे अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से काम पूरी तरह से ठप पड़ गया था. वहीं, सारे मजदूर वापस अपने घर चले गए थे. लेकिन अब अनलॉक-1.0 लागू होने के बाद काम ने गति पकड़ना शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस पुल के निर्माण होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस पुल के बन जाने से संझौली, नोखा और नासरीगंज प्रखंडों में पहुंचना आसान हो जाएगा. वहीं, सासाराम-आरा मुख्य मार्ग के बाद एक तरह से यह एक पैरलल पूल साबित होगा.