ETV Bharat / state

राजद विधायक फतेह बहादुर की बढ़ी मुश्किलें, डेहरी अनुमंडलीय कोर्ट में परिवाद दायर - ETV Bharat Bihar

RJD MLA Fateh Bahadur Singh : जबसे विधायक फतेह बहादुर सिंह ने माता दुर्गा को लेकर बयान दिया तबसे वह विरोधियों के निशाने पर है. अब तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Fateh Bahadur Singh Etv Bharat
Fateh Bahadur Singh Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 9:18 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में डेहरी के स्थानीय राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ आज अनुमंडलीय न्यायालय में परिवाद दायर कराया गया है. बता दें कि यह परिवाद पत्र पंकज सिंह ने डेहरी के एसडीजेएम कुमार गिरिन्द गौरव के न्यायालय में दर्ज कराया है. जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए देवी दुर्गा पर लगातार आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं.

विधायक फतेह बहादुर के खिलाफ परिवाद दायर : अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि डेहरी के विधायक फतेह बहादुर के विरुद्ध एसडीएम की कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है. उन्होंने कहा कि दायर परिवाद में माननीय न्यायालय से आग्रह किया गया है कि जिस तरह से विधायक रहते हुए फतेह बहादुर बयान दे रहे हैं उससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही है.

''जिस तरह से विधायक का बयान सामने आया उसकी हम निंदा करते हैं. फतेह बहादुर लगातार हिंदू धर्म को टारगेट कर रहे हैं. देवी दुर्गा पर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. यहां तक कि हम लोगों ने उनका पुतला भी दहन किया. इसके बाद थाने में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन पुलिस ने एफआईआर करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद न्यायालय की शरण ली गई.''- इंजीनियर सत्यनारायण यादव, डेहरी के पूर्व विधायक

बजरंग दल ने जताई नाराजगी : वहीं बजरंग दल के गोपी कुमार ने बताया कि हमारी आस्था के साथ जिस तरीके से खिलवाड़ किया जा रहा है. यह कहीं न कहीं पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. स्थानीय विधायक के विरुद्ध प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद हम लोगों ने न्यायालय में उनके खिलाफ परिवाद दायर कराया.

ग्रामीण कर रहे हैं विरोध : इधर, ग्रामीण स्तर पर भी विधायक फतेह बहादुर सिंह का विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में डिहरी विधानसभा के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर पोस्टर लगाकर विरोध किया है. दुर्गापुर गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक के पोस्टर को जारी कर गांव में गेट पर विरोध जताया है. ऐसे में ग्रामीणों का आक्रोश साफ देखा जा सकता है.

क्या था मामला..? : दरअसल, डिहरी के स्थानीय विधायक फतेह बहादुर ने मां दुर्गा को काल्पनिक बताया था तथा उनके विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया था. .उनके बयान से नाराज हिंदू संगठनों ने उनका पुतला भी फूंका था. वह लगातार राजनीतिक दल सहित हिंदू संगठनों के निशाने पर हैं.

ये भी पढ़ें -

RJD MLA Controversial Statement : हिन्दू धर्म को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मां दुर्गा को बताया काल्पनिक, बोले-'पूजा पाठ फिजूलखर्ची'

'RJD MLA Fateh Bahadur Singh ने साजिश के तहत किया देवी देवताओं का अपमान..' हिन्दू संगठनों ने की गिरफ्तारी की मांग

Giriraj Singh : '..नहीं तो सिर तन से जुदा हो जाएगा.. ये पापड़फोड़ पहलवान हैं..' देवी दुर्गा के अपमान पर गरजे गिरिराज सिंह

रोहतास : बिहार के रोहतास में डेहरी के स्थानीय राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ आज अनुमंडलीय न्यायालय में परिवाद दायर कराया गया है. बता दें कि यह परिवाद पत्र पंकज सिंह ने डेहरी के एसडीजेएम कुमार गिरिन्द गौरव के न्यायालय में दर्ज कराया है. जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए देवी दुर्गा पर लगातार आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं.

विधायक फतेह बहादुर के खिलाफ परिवाद दायर : अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि डेहरी के विधायक फतेह बहादुर के विरुद्ध एसडीएम की कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है. उन्होंने कहा कि दायर परिवाद में माननीय न्यायालय से आग्रह किया गया है कि जिस तरह से विधायक रहते हुए फतेह बहादुर बयान दे रहे हैं उससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही है.

''जिस तरह से विधायक का बयान सामने आया उसकी हम निंदा करते हैं. फतेह बहादुर लगातार हिंदू धर्म को टारगेट कर रहे हैं. देवी दुर्गा पर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. यहां तक कि हम लोगों ने उनका पुतला भी दहन किया. इसके बाद थाने में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन पुलिस ने एफआईआर करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद न्यायालय की शरण ली गई.''- इंजीनियर सत्यनारायण यादव, डेहरी के पूर्व विधायक

बजरंग दल ने जताई नाराजगी : वहीं बजरंग दल के गोपी कुमार ने बताया कि हमारी आस्था के साथ जिस तरीके से खिलवाड़ किया जा रहा है. यह कहीं न कहीं पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. स्थानीय विधायक के विरुद्ध प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद हम लोगों ने न्यायालय में उनके खिलाफ परिवाद दायर कराया.

ग्रामीण कर रहे हैं विरोध : इधर, ग्रामीण स्तर पर भी विधायक फतेह बहादुर सिंह का विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में डिहरी विधानसभा के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर पोस्टर लगाकर विरोध किया है. दुर्गापुर गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक के पोस्टर को जारी कर गांव में गेट पर विरोध जताया है. ऐसे में ग्रामीणों का आक्रोश साफ देखा जा सकता है.

क्या था मामला..? : दरअसल, डिहरी के स्थानीय विधायक फतेह बहादुर ने मां दुर्गा को काल्पनिक बताया था तथा उनके विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया था. .उनके बयान से नाराज हिंदू संगठनों ने उनका पुतला भी फूंका था. वह लगातार राजनीतिक दल सहित हिंदू संगठनों के निशाने पर हैं.

ये भी पढ़ें -

RJD MLA Controversial Statement : हिन्दू धर्म को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मां दुर्गा को बताया काल्पनिक, बोले-'पूजा पाठ फिजूलखर्ची'

'RJD MLA Fateh Bahadur Singh ने साजिश के तहत किया देवी देवताओं का अपमान..' हिन्दू संगठनों ने की गिरफ्तारी की मांग

Giriraj Singh : '..नहीं तो सिर तन से जुदा हो जाएगा.. ये पापड़फोड़ पहलवान हैं..' देवी दुर्गा के अपमान पर गरजे गिरिराज सिंह

Last Updated : Oct 31, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.