रोहतास: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत जिले के दिनारा पहुंचे. यहां उन्होंने नवनिर्मित और जिर्णोद्धार किये गए तलाब और कुआं का निरीक्षण किया. सीएम नीतीश कुमार ने जिले में जल जीवन हरियाली मिशन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. जिला आगमन के मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे.
जैसे ही सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर दिनारा के हाईस्कूल मैदान में उतरा, उन्हें देखने के लिए कई गांवों के लोग यहां आ पहुंचे. यहां पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार ने बनाए गए तालाब का निरीक्षण करते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
सीएम ने किया पौधारोपण
सीएम नीतीश कुमार ने दिनारा हाईस्कूल के मैदान में पौधारोपण किया. यहां जीविका की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी को सीएम नीतीश कुमार ने बारीकी से देखा. उन्होंने जीविका बहनों से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए उनकी प्रदर्शनी की सराहना की. सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल की छत पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्य का भी जायजा लिया.
लोगों में मायूसी
जिला का दौरा करने के आए सीएम नीतीश यहां लोगों को संबोधित किये बिना ही चले गए. इसको लेकर लोगों में खासा मायूसी दिखाई दी. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार के आगमन और उनके दीदार के लिए लोगों में उत्साह का माहौल देखने को जरूर मिला.