रोहतासः सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोहतास जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत बड़की खरारी में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का उद्घाटन किया.
करगहर स्थित खरारी में अभियंत्रण कॉलेज के आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह मौजूद रहे. इस दौरान विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कॉलेज इस इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि है.
सीएम को दिया धन्यवाद
वशिष्ठ सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार की ओर से लगातार बिहार में विकास कार्य किए जा रहे हैं. अभियंत्रण कॉलेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री को यहां आकर करना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं हो सका. जिले को इस सौगात के लिए उन्होंने नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.
इलाके का होगा विकास
बता दें कि इस अभियंत्रण कॉलेज में फिलहाल चार अलग-अलग ब्रांचों की पढ़ाई शुरू हो गई है. कॉलेज के उद्घाटन हो जाने के बाद आसपास के इलाके का समग्र विकास होगा. बहुत कम समय में यह कॉलेज बनकर तैयार हुआ है.