ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में मिला जनादेश, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं था- चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान (Lok Janshakti Party RamVilas President Chirag Paswan) मंगलवार को एमएलसी प्रत्याशी रवि पासवान के पक्ष में चुनावी सभा में भाग लेने रोहतास पहुंचे. जहां उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा सांसद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान लोजपा की टिकट से इस बार कैमूर-रोहतास विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं.

सांसद चिराग पासवान
सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 11:05 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में सांसद चिराग पासवान ने एमएलसी प्रत्याशी रवि पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को (Chirag Paswan Seeks Vote for MLC Candidate Ravi Paswan in Rohtas) संबोधित किया. जिले के सासाराम स्थित तकिया मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता व सांसद चिराग पासवान मंगलवार को एमएलसी प्रत्याशी रवि पासवान के पक्ष में चुनावी सभा में भाग लेने पहुंचे. चिराग पासवान ने लोगों को संबोधित किया और एमएलसी रवि पासवान के लिए वोट मांगा.

ये भी पढ़ें- चिराग का CM नीतीश पर तंज, 'वो कुर्सी के बिना नहीं रह सकते, भले ही उनके आधे विधायक हार जाएं'

चिराग पासवान ने MLC प्रत्याशी के लिए मांगा वोट: 'बिहार सरकार अपने पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करती हैं. प्रदेश में जिस तरह से अधिकारियों का बोलबाला बना है. वह कहीं न कहीं जनप्रतिनिधियों के लिए समस्या पैदा कर रही है. विधानसभा चुनाव में मिला जनादेश नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कतई नहीं था और अगर यह होता तो आज जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी नहीं होती. ना ही आधे से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव में हारते.' - चिराग पासवान, सांसद

रवि पासवान ने भरा पर्चा: उन्होंने सभा के दौरान उन्होंने रवि पासवान को वोट देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को निवेदन किया. बता दें कि भाजपा सांसद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान लोजपा की टिकट से इस बार कैमूर-रोहतास विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को उनका नामांकन के बाद सभा का आयोजन किया गया. जिस सभा को संबोधित करने चिराग पासवान पहुंचे थे. गौरतलब है कि 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है.

4 अप्रैल को होगा मतदान: 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा. जिन विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन ब्लॉक आते हैं, ऐसे में विधायक और लोकसभा सांसद के लिए अपने क्षेत्र के किसी एक ब्लॉक के मतदान केंद्र को चुनने का अधिकार होगा, जहां वह मतदान के दिन मतदान कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- होली मिलन समारोह के दौरान एक ही मंच पर नजर आए पक्ष और विपक्ष के नेता, खान सर ने भी की शिरकत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास में सांसद चिराग पासवान ने एमएलसी प्रत्याशी रवि पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को (Chirag Paswan Seeks Vote for MLC Candidate Ravi Paswan in Rohtas) संबोधित किया. जिले के सासाराम स्थित तकिया मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता व सांसद चिराग पासवान मंगलवार को एमएलसी प्रत्याशी रवि पासवान के पक्ष में चुनावी सभा में भाग लेने पहुंचे. चिराग पासवान ने लोगों को संबोधित किया और एमएलसी रवि पासवान के लिए वोट मांगा.

ये भी पढ़ें- चिराग का CM नीतीश पर तंज, 'वो कुर्सी के बिना नहीं रह सकते, भले ही उनके आधे विधायक हार जाएं'

चिराग पासवान ने MLC प्रत्याशी के लिए मांगा वोट: 'बिहार सरकार अपने पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करती हैं. प्रदेश में जिस तरह से अधिकारियों का बोलबाला बना है. वह कहीं न कहीं जनप्रतिनिधियों के लिए समस्या पैदा कर रही है. विधानसभा चुनाव में मिला जनादेश नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कतई नहीं था और अगर यह होता तो आज जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी नहीं होती. ना ही आधे से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव में हारते.' - चिराग पासवान, सांसद

रवि पासवान ने भरा पर्चा: उन्होंने सभा के दौरान उन्होंने रवि पासवान को वोट देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को निवेदन किया. बता दें कि भाजपा सांसद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान लोजपा की टिकट से इस बार कैमूर-रोहतास विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को उनका नामांकन के बाद सभा का आयोजन किया गया. जिस सभा को संबोधित करने चिराग पासवान पहुंचे थे. गौरतलब है कि 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है.

4 अप्रैल को होगा मतदान: 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा. जिन विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन ब्लॉक आते हैं, ऐसे में विधायक और लोकसभा सांसद के लिए अपने क्षेत्र के किसी एक ब्लॉक के मतदान केंद्र को चुनने का अधिकार होगा, जहां वह मतदान के दिन मतदान कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- होली मिलन समारोह के दौरान एक ही मंच पर नजर आए पक्ष और विपक्ष के नेता, खान सर ने भी की शिरकत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.