ETV Bharat / state

रोहतास: आन तिवारी के अभिनय की दीवानी हुई एकता कपूर, 'प्रेम बंधन' में दिया ब्रेक - Child artist Aan Tiwari

महज 4 साल के आन तिवारी ने अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखते हुए सफलता की पहली सीढ़ी हासिल की है. बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर निर्देशिका एकता कपूर अपने सीरियल प्रेम बंधन में पहला ब्रेक दिया है.

Child artist Aan Tiwari
Child artist Aan Tiwari
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:33 PM IST

रोहतास: प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है. बता दें कि महज 4 साल के नन्हे आन तिवारी, जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही अभिनय का लोहा मनवाया है. इस लिटिल मास्टर आन का आज बॉलीवुड दीवाना हो गया है. जिसमें कई प्रसिद्ध सिरियल्स की निर्देशिका एकता कपूर का नाम भी शुमार है.

दरअसल, आन को बॉलीवुड की मशहूर निर्देशिका एकता कपूर अपने सीरियल प्रेम बंधन में पहला ब्रेक दिया है. दंगल चैनल पर आने वाले सीरियल प्रेम बंधन में मुख्य अभिनेता-अभिनेत्री राजेश और वंदना के पुत्र 4 वर्षीय 'पार्थ' की भूमिका में रोहतास के आन तिवारी दिख रहे हैं.

नन्हे आन को सीरियल में मिला ब्रेक
नन्हे आन को सीरियल में मिला ब्रेक

आन तिवारी को मिली सफलता
जिले के रोहतास प्रखंड के कशिगांवा के रहने वाले राकेश पंडित के चार वर्षीय पुत्र आन तिवारी ने मुंबई में अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखते हुए सफलता की पहली सीढ़ी हासिल की है. कशिगांवा गांव के चार वर्षीय आन दंगल चैनल पर आने वाले बालाजी टेली फिल्म की निर्देशक एकता कपूर के सीरियल धारावाहिक प्रेम बंधन में पार्थ का अभिनय कर रहा है. यही नहीं, आन की बहन साची तिवारी भी फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय कर रही है. आन की सफलता से उनकी माता प्रिया तिवारी और पिता राकेश पंडित काफी खुश हैं. साथ ही पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

सीरियल प्रेम बन्धन में आन को मिला ब्रेक
सीरियल प्रेम बन्धन में आन को मिला ब्रेक

पहले ही ऑडिशन में चयन
बाल कलाकार आन तिवारी की मां प्रिया तिवारी कहती हैं कि उन्हें अपने बच्चों पर गर्व है. पहले ही ऑडिशन में उसके पुत्र का बालाजी टेलीफिल्म में चयन हो गया और वह बेहतर भूमिका कर के अपने साथी कलाकारों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके

वहीं, साची के नाना बद्रीनाथ तिवारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के हिन्दी के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं. उनका मानना है कि आन तिवारी में काफी प्रतिभा है. आगे चल कर वह जिले का ही नहीं, बिहार का नाम भी रोशन करेगा.

रोहतास: प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है. बता दें कि महज 4 साल के नन्हे आन तिवारी, जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही अभिनय का लोहा मनवाया है. इस लिटिल मास्टर आन का आज बॉलीवुड दीवाना हो गया है. जिसमें कई प्रसिद्ध सिरियल्स की निर्देशिका एकता कपूर का नाम भी शुमार है.

दरअसल, आन को बॉलीवुड की मशहूर निर्देशिका एकता कपूर अपने सीरियल प्रेम बंधन में पहला ब्रेक दिया है. दंगल चैनल पर आने वाले सीरियल प्रेम बंधन में मुख्य अभिनेता-अभिनेत्री राजेश और वंदना के पुत्र 4 वर्षीय 'पार्थ' की भूमिका में रोहतास के आन तिवारी दिख रहे हैं.

नन्हे आन को सीरियल में मिला ब्रेक
नन्हे आन को सीरियल में मिला ब्रेक

आन तिवारी को मिली सफलता
जिले के रोहतास प्रखंड के कशिगांवा के रहने वाले राकेश पंडित के चार वर्षीय पुत्र आन तिवारी ने मुंबई में अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखते हुए सफलता की पहली सीढ़ी हासिल की है. कशिगांवा गांव के चार वर्षीय आन दंगल चैनल पर आने वाले बालाजी टेली फिल्म की निर्देशक एकता कपूर के सीरियल धारावाहिक प्रेम बंधन में पार्थ का अभिनय कर रहा है. यही नहीं, आन की बहन साची तिवारी भी फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय कर रही है. आन की सफलता से उनकी माता प्रिया तिवारी और पिता राकेश पंडित काफी खुश हैं. साथ ही पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

सीरियल प्रेम बन्धन में आन को मिला ब्रेक
सीरियल प्रेम बन्धन में आन को मिला ब्रेक

पहले ही ऑडिशन में चयन
बाल कलाकार आन तिवारी की मां प्रिया तिवारी कहती हैं कि उन्हें अपने बच्चों पर गर्व है. पहले ही ऑडिशन में उसके पुत्र का बालाजी टेलीफिल्म में चयन हो गया और वह बेहतर भूमिका कर के अपने साथी कलाकारों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके

वहीं, साची के नाना बद्रीनाथ तिवारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के हिन्दी के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं. उनका मानना है कि आन तिवारी में काफी प्रतिभा है. आगे चल कर वह जिले का ही नहीं, बिहार का नाम भी रोशन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.