ETV Bharat / state

सासाराम: ओवर लोडिंग के खिलाफ देर रात तक SDO ने चलाया चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना - ओवरलोडेड ट्रको पर फाईन

अभियान के दौरान दर्जनों ओवरलोडेड ट्रकों पर फाईन कर राशि वसूल की गई. वहीं चेकिंग को लेकर ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही.

sasaram
एसडीओ ने चलाया चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 6:00 AM IST

सासाराम: रोहतास में ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. गुरुवार की देर रात तक सासाराम सदर एसडीओ ने चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में दर्जनों ओवर लोडेड ट्रकों पर फाईन कर राशि वसूली गई. चेकिंग की जानकारी पाते ही ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. वहीं, कई ट्रक चालक मौके से अपने ट्रकों को लेकर भागते दिखे.

बता दें कि सासाराम में सदर एसडीओ राज कुमार गुप्ता देर रात सड़क पर वाहन चेकिंग करने उतरे थे. मौके पर उन्होंने ओवर लोडेड एक दर्जन से अधिक ट्रक चालकों से जुर्माना वसूला. एसडीओ सासाराम के नगर थाना स्थित करगहर मोड़ पर पुलिस के जवानों के साथ देर रात तक ट्रकों की जांच करते रहे. वहीं, चेकिंग के दौरान ओवर लोडेड बालू ट्रकों को पकड़ कर जुर्माना लगाया. इस अभियान से ओवरलोड चलने वाले इंट्री माफियों के बीच हड़कंप मच गया.

चेकिंग के दौरान जुर्माना वसुलते एसडीओ

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर सोना लूटकांड में वैशाली पुलिस और मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही उजागर

चेकिंग अभियान में आयेगी तेजी
सासाराम सदर एसडीओ ने बताया कि यह एक रुटीन अभियान है. इसके तहत ओवर लोड गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है. हालांकि चेकिंग की सफलता के बाद कहा कि इसे अब लगातार चलाया जायेगा. चेकिंग अभियान से अवैध रुप से बालू के कारोबार पर अंकुश लगेगा. वहीं, रात में शहर के अंदर बड़े वाहनों के परिचाल को सुगम और सुरक्षित बनाया जायेगा.

सासाराम: रोहतास में ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. गुरुवार की देर रात तक सासाराम सदर एसडीओ ने चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में दर्जनों ओवर लोडेड ट्रकों पर फाईन कर राशि वसूली गई. चेकिंग की जानकारी पाते ही ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. वहीं, कई ट्रक चालक मौके से अपने ट्रकों को लेकर भागते दिखे.

बता दें कि सासाराम में सदर एसडीओ राज कुमार गुप्ता देर रात सड़क पर वाहन चेकिंग करने उतरे थे. मौके पर उन्होंने ओवर लोडेड एक दर्जन से अधिक ट्रक चालकों से जुर्माना वसूला. एसडीओ सासाराम के नगर थाना स्थित करगहर मोड़ पर पुलिस के जवानों के साथ देर रात तक ट्रकों की जांच करते रहे. वहीं, चेकिंग के दौरान ओवर लोडेड बालू ट्रकों को पकड़ कर जुर्माना लगाया. इस अभियान से ओवरलोड चलने वाले इंट्री माफियों के बीच हड़कंप मच गया.

चेकिंग के दौरान जुर्माना वसुलते एसडीओ

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर सोना लूटकांड में वैशाली पुलिस और मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही उजागर

चेकिंग अभियान में आयेगी तेजी
सासाराम सदर एसडीओ ने बताया कि यह एक रुटीन अभियान है. इसके तहत ओवर लोड गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है. हालांकि चेकिंग की सफलता के बाद कहा कि इसे अब लगातार चलाया जायेगा. चेकिंग अभियान से अवैध रुप से बालू के कारोबार पर अंकुश लगेगा. वहीं, रात में शहर के अंदर बड़े वाहनों के परिचाल को सुगम और सुरक्षित बनाया जायेगा.

Intro:Desk Bihar / Date:- 05 Dec 2019
Report _ravi _ssm
Slug
Bh_roh_06_overloading_raid_by_sdm_bh_10023


रोहतास में ओवरलोडिंग के खिलाफ आज देर रात में भी अभियान चलाया गया इस अभियान के दौरान दर्जनो ओवरलोडेड ट्रको पर फाईन कर राशि वसूल की गई इस अभियान के ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही वही ट्रक चालक अपने ट्रको को लेकर भागते भी देखे गए

Body:दरसल सासाराम में सदर SDO राज कुमार गुप्ता ने देर रात ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया तथा एक दर्जन से अधिक ओवरलोड ट्रकों को पकड़ के भारी जमाना वसूले।
सासाराम के नगर थाना के करगहर मोड़ पर यह अभियान चलाया गया। इस अभियान से ओवरलोड लेकर चलने वाले इंट्री माफियो में हड़कंप मच गया।स्थानीय पुलिस बल के साथ यह कारवाई की गयी।
इस अभियान में खासकर बालू वाले ओवर लोड ट्रकों को पकड़ा गया। SDO ने बताया कि या एक रूटीन अभियान है। इसके तहत ओवर लोड गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है।
बाइट:-- राजकुमार गुप्ता (सदर SDO) सासाराम।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.