ETV Bharat / state

rohtas crime news: विवाद के बाद चलती ट्रेन से व्यवसायी लेकर कूद गये 2 बदमाश, हत्या कर झाड़ी में फेंका - ट्रेन में डेहरी के व्यवसायी की हत्या

बिहार में ट्रेन में सफर करना इन दिनों खतरे से खाली नहीं है. रेल पुलिस के लाख दावों के बाद भी चलती ट्रेन में अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. डेहरी थाने क्षेत्र के एक व्यवसायी को बदमाश चलती ट्रेन से लेकर कूद गए और कुछ दूर बाद हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया. पढ़िये पूरी खबर.

rohtas crime
rohtas crime
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 7:05 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाने क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यवसायी की चलती ट्रेन से नीचे उतारकर हत्या (Dehri businessman killed in train) कर दी. उसका शव झाड़ियों में मिला. मृत व्यवसायी की पहचान कृष्ण देव कुमार के रूप में की गयी है. वह ईदगाह मोहल्ला का रहने वाला था. घटना की सूचना पाकर परिजन व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार से गुजरने वाली ट्रेनें भी सेफ नहीं: फिल्मी स्टाइल में चलती रेलगाड़ी में हुई दो बड़ी वारदात

क्या है मामलाः घटना के बारे में बताया जाता है कि कृष्ण देव कुमार अपने रिश्तेदार मुन्ना कुमार के साथ व्यवसाय के सिलसिले में कोलकाता गया था. वहां से आगरा कैंट एक्सप्रेस डेहरी लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेन में किसी बात को लेकर कुछ बदमाशों से उसका और उसके साथी का झगड़ा हो गया. इसी बात को लेकर दो लोगों ने अनुग्रह नारायण स्टेशन के समीप ट्रेन धीरे होते ही कृष्ण देव कुमार को लेकर कूद गया. ट्रेन में सवार मृतक के रिश्तेदार मुन्ना कुमार ने कृष्ण देव कुमार को बचाने का प्रयास किया, किंतु ट्रेन की गति तेज हो गयी थी.

झाड़ी में मिला शवः घटना के बाद मुन्ना कुमार ने मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों ने घटनास्थल पर खोजबीन की, किंतु वहां कुछ नहीं मिला. शुक्रवार की अहले सुबह परिजनों को सूचना मिली कि औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र में एक झाड़ी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. शव के समीप मोबाइल फोन भी पड़ा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के भाई सूर्यदेव कुमार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों ने आशंका जतायी कि ट्रेन से कूदने के बाद अपराधियों ने कृष्ण देव को कहीं दूर ले जाकर उसकी हत्या की होगी फिर शव को झाड़ी में फेंक दिया.

"मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के लिखित बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है"- संजय कुमार, जम्होर थाना अध्यक्ष

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाने क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यवसायी की चलती ट्रेन से नीचे उतारकर हत्या (Dehri businessman killed in train) कर दी. उसका शव झाड़ियों में मिला. मृत व्यवसायी की पहचान कृष्ण देव कुमार के रूप में की गयी है. वह ईदगाह मोहल्ला का रहने वाला था. घटना की सूचना पाकर परिजन व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार से गुजरने वाली ट्रेनें भी सेफ नहीं: फिल्मी स्टाइल में चलती रेलगाड़ी में हुई दो बड़ी वारदात

क्या है मामलाः घटना के बारे में बताया जाता है कि कृष्ण देव कुमार अपने रिश्तेदार मुन्ना कुमार के साथ व्यवसाय के सिलसिले में कोलकाता गया था. वहां से आगरा कैंट एक्सप्रेस डेहरी लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेन में किसी बात को लेकर कुछ बदमाशों से उसका और उसके साथी का झगड़ा हो गया. इसी बात को लेकर दो लोगों ने अनुग्रह नारायण स्टेशन के समीप ट्रेन धीरे होते ही कृष्ण देव कुमार को लेकर कूद गया. ट्रेन में सवार मृतक के रिश्तेदार मुन्ना कुमार ने कृष्ण देव कुमार को बचाने का प्रयास किया, किंतु ट्रेन की गति तेज हो गयी थी.

झाड़ी में मिला शवः घटना के बाद मुन्ना कुमार ने मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों ने घटनास्थल पर खोजबीन की, किंतु वहां कुछ नहीं मिला. शुक्रवार की अहले सुबह परिजनों को सूचना मिली कि औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र में एक झाड़ी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. शव के समीप मोबाइल फोन भी पड़ा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के भाई सूर्यदेव कुमार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों ने आशंका जतायी कि ट्रेन से कूदने के बाद अपराधियों ने कृष्ण देव को कहीं दूर ले जाकर उसकी हत्या की होगी फिर शव को झाड़ी में फेंक दिया.

"मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के लिखित बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है"- संजय कुमार, जम्होर थाना अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.