सासाराम: बिहार के रोहतास में सड़क हादसा (Road Accident in Rohtas) हुआ है. यात्री बस के पलटने से कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. वहीं आसपास के मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुटी है. यह हादसा शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी का है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: बस पलटने से कंडक्टर की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल
बस पलटने से कंडक्टर की मौत: बताया जाता है कि वाराणसी से भोजपुर आ रही यात्री बस रोहतास के पखनारी के पास टायर फटने से पलट गई. यह हादसा बीते रात एनएच 2 पर हुआ. जिसमें बस कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. यात्रियों ने बताया कि बस वाराणसी से भोजपुर के पीरो जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित हो कर हादसे का शिकार हो गई. वहीं एक और यात्री ने बताया कि बस का टायर फट जाने से जोरदार आवाज के साथ ही बस पलट गई.
ये भी पढ़ें-एक्साइज विभाग की कस्टडी में बस कंडक्टर की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- 'पीट-पीटकर मार डाला'
घायल हुए ज्यादातर लोग पीरो निवासी: इस हादसे में बस के गेट पर खड़े कंडक्टर की मौत हो गई. जबकि कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं पुलिस भी हादसे के बारे में जानकारी लेने के लिए घायलों के पास पहुंचकर पूछताछ करने में जुटी है. इस हादसे में घायल हुए ज्यादातर लोग भोजपुर जिले के पीरो निवासी हैं.