रोहतास: जिले के सासाराम प्रखंड के जमुहार गांव निवासी दिव्यांग मुकेश कुमार गांव में ही रहकर पहली बार ब्रोकली की खेती कर रहे हैं. पारंपरिक खेती छोड़कर मॉडर्न खेती इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, ब्रोकली की खेती से अच्छा-खासा मुनाफा भी हो रहा है.
आसपास के किसान सीखने आते हैं हुनर
परंपरिक शैली से अलग खेती के लिए मशहूर मुकेश कुमार आसपास के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुके हैं. वहीं, दिव्यांग मुकेश के हुनर को सीखने के लिए जिले के कई किसान उनके पास प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रोकली की खेती की जानकारी उनके मामा ने दी है, जिसके बाद वो गांव में ही रहकर ब्रोकली की खेती कर रहे हैं.
'मॉडर्न खेती की ओर करें रुख'
जानकारी देते हुए मुकेश ने कहा कि एक एकड़ भूमि में तकरीबन बीस हजार की लागत आती है और ब्रोकली की खेती से लगभग 5 गुना फायदा होता है. उन्होंने अन्य किसानों को भी नसीहत दी कि वो ट्रेडीशनल खेती का साथ-साथ मॉडर्न खेती की ओर भी रुख करें.