रोहतास: बिहार सरकार के खनन और भू-तत्व विभाग के मंत्री बृजकिशोर बिंद सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने अवैध खनन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खनन माफियाओं को अवैध खनन करने पर चेतावनी दी है. मंत्री ने कहा अब खनन माफियाओं की खैर नहीं, जल्द ही खनन माफियाओं पर अंकुश लगाया जाएगा.
खनन माफियाओं का बढ़ रहा आतंक
गौरतलब है कि रोहतास जिले में सोन नदी से निकलने वाला बालू खनन माफियाओं के लिए किसी हीरे से कम नहीं है. बालू और पत्थर पर माफियाओं की नजर रहती है. इस जिले में हमेशा खनन माफियाओं का आतंक रहता है. जिसको लेकर कई बार पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी की है. लेकिन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अवैध खनन का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं.
बालू घाटों की होगी नीलामी
खनन और भू-तत्व विभाग मंत्री बृजकिशोर बिंद से पूछा गया कि रोहतास में पत्थर उद्योग पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी आखिर कैसे अवैध कारोबार हो रहा है. डीएम, एसपी और जिला खनन पदाधिकारी के नाक के नीचे कैसे यह काम धड़ल्ले से चल रहा है? तो उन्होंने कहा कि सरकार खनन माफियाओं को लेकर लगातार कठोर कदम उठा रही है. मंत्री ने बताया कि कुछ दिनों के बाद बालू घाटों की नीलामी होनी है. इस नीलामी में अब एक आदमी को महज दो घाट ही मिलेगा. जिससे माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा. इसके साथ ही कई लोगों को इसमें रोजगार भी मिलेगा.
नहीं लग रहा खनन माफियाओं पर रोक
आपको बता दें कि रोहतास जिले में लगातार खनन माफियाओं का आतंक रहा है. कुछ दिन पहले भी खनन माफियाओं पर रोहतास डीएफओ छापेमारी करने गए थे. जहां खनन माफियाओं ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया था. अब देखना होगा कि मंत्री का बयान प्रशासन पर कितना असर डालता है.