ETV Bharat / state

Rohtas News: क्राइम मीटिंग से लौट रहे थानाध्यक्ष की गाड़ी व बाइक में टक्कर, पुलिस ने घायल को कराया भर्ती

बिहार के रोहतास पुलिस वाहन से हादसा हो गया. पुलिस वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक संवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने ही बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. यदुनाथपुर थानाध्यक्ष क्राइम मीटिंग करने से आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : May 7, 2023, 10:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतासः बिहार के रोहतास में पुलिस के वाहन ने एक शख्स को टक्कर मार दी. घटना के बाद आनन-फानन में घायल शख्श को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. घटना डेहरी के तार बंगला मोड़ के समीप की है. अनुमंडल पुलिस कार्यालय डेहरी में रविवार को आयोजित क्राइम मीटिंग से लौट रहे यदुनाथपुर थानाध्यक्ष की गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यवसाई को पुलिस ने उसी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: रोहतास में शिव चर्चा के दौरान हादसा, घर की छत गिरने से 10 महिलाएं दबकर जख्मी

क्राइम मीटिंग से लौट रहे थे थानाध्यक्षः घायल व्यवसायी की पहचान जक्खी बिगहा निवासी वरीय अधिवक्ता खुर्शीद आलम के भाई कलीम खान 40 वर्ष के रूप में की गई है. पुलिस द्वारा घायल के परिजनों को भी सूचना दी गई है. सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे कर घायल की देखरेख कर रहे हैं. बताया जाता है कि डेहरी एसडीपीओ शुभांकर मिश्रा द्वारा रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षों की क्राइम मीटिंग बुलाई गई थी. क्राइम मीटिंग में यदुनाथपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार भी आए हुए थे. क्राइम मीटिंग के समाप्त होने के बाद वो अपनी बोलेरो से डेहरी जीटी रोड पेट्रोल पंप तेल लेने जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

घायल की स्थिति गंभीरः इसी दौरान तारबंगला मोड़ के समीप एक बाइक सवार चपेट में आ गया. बाइक से गिरने से बाइक सवार घायल हो गया. बताया जाता है कि व्यवसाई कलीम खां अपनी बाइक से डेहरी से तिलौथू जा रहे थे, इसी क्रम उनकी बाइक को पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी. घायल व्यवसायी को पुलिस ने उसी वाहन से अस्पताल पहुंचाय. पुलिस की सूचना पर पहुंचे व्यवसायी के बड़े भाई खर्शीद अहमद ने बताया कि उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. सूचना पाकर डेहरी थाना के भी पुलिस पदाधिकारी निजी अस्पताल पहुंचे.

"मीटिंग से आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद घायल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. अपने स्तर से घायल का इलाज करा रहे हैं. घायल की स्थिति खतरे से बाहर है. परिजनों को इसके बारे सूचना दी गई है." -अशोक कुमार, यदुनाथपुर थानाध्यक्ष

रोहतासः बिहार के रोहतास में पुलिस के वाहन ने एक शख्स को टक्कर मार दी. घटना के बाद आनन-फानन में घायल शख्श को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. घटना डेहरी के तार बंगला मोड़ के समीप की है. अनुमंडल पुलिस कार्यालय डेहरी में रविवार को आयोजित क्राइम मीटिंग से लौट रहे यदुनाथपुर थानाध्यक्ष की गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यवसाई को पुलिस ने उसी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: रोहतास में शिव चर्चा के दौरान हादसा, घर की छत गिरने से 10 महिलाएं दबकर जख्मी

क्राइम मीटिंग से लौट रहे थे थानाध्यक्षः घायल व्यवसायी की पहचान जक्खी बिगहा निवासी वरीय अधिवक्ता खुर्शीद आलम के भाई कलीम खान 40 वर्ष के रूप में की गई है. पुलिस द्वारा घायल के परिजनों को भी सूचना दी गई है. सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे कर घायल की देखरेख कर रहे हैं. बताया जाता है कि डेहरी एसडीपीओ शुभांकर मिश्रा द्वारा रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षों की क्राइम मीटिंग बुलाई गई थी. क्राइम मीटिंग में यदुनाथपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार भी आए हुए थे. क्राइम मीटिंग के समाप्त होने के बाद वो अपनी बोलेरो से डेहरी जीटी रोड पेट्रोल पंप तेल लेने जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

घायल की स्थिति गंभीरः इसी दौरान तारबंगला मोड़ के समीप एक बाइक सवार चपेट में आ गया. बाइक से गिरने से बाइक सवार घायल हो गया. बताया जाता है कि व्यवसाई कलीम खां अपनी बाइक से डेहरी से तिलौथू जा रहे थे, इसी क्रम उनकी बाइक को पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी. घायल व्यवसायी को पुलिस ने उसी वाहन से अस्पताल पहुंचाय. पुलिस की सूचना पर पहुंचे व्यवसायी के बड़े भाई खर्शीद अहमद ने बताया कि उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. सूचना पाकर डेहरी थाना के भी पुलिस पदाधिकारी निजी अस्पताल पहुंचे.

"मीटिंग से आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद घायल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. अपने स्तर से घायल का इलाज करा रहे हैं. घायल की स्थिति खतरे से बाहर है. परिजनों को इसके बारे सूचना दी गई है." -अशोक कुमार, यदुनाथपुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.