रोहतासः बिहार में सरकारी स्कूल की व्यवस्था बद से बदतर है. बच्चों को शिक्षा तो मिल रही है, लेकिन उसमें गुणवत्ता ना के बराबर है. बच्चों को आज भी क्वालिटी एजुकेशन नहीं मिल पा रहा है. सुविधाओं की तो बात ही बेमानी है. कुछ ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय के करगहर प्रखंड के दिभियां मध्य विद्यालय का भी है.
क्लास में नहीं है बेंच
करगहर प्रखंड के दिभियां मध्य विद्यालय में सीनियर क्लास की लड़कियां आज भी क्लास के अंदर जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल के बच्चे सही से पहाड़ा तक नहीं पढ़ पाते हैं. क्लास 8 की पढ़ने वाली एक छात्रा से जब सवाल किया गया तो वह मामूली से सवाल का जवाब देने में असमर्थ थी. जाहिर है शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
बेंच के लिए आवंटन नहीं
हालांकि इस मामले में जब प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आवंटन के अभाव में क्लास में अब तक बेंच और डेक्स नहीं लगा है. जिसके कारण बच्चे बच्चियां जमीन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. यह सिलसिला इस स्कूल में पिछले कई सालों से चला आ रहा है. इस विद्यालय की जमीन अपनी नहीं है. गांव वालों की जमीन पर स्कूल बनाया गया है.
डीईओ ने दिया जांच का आश्वासन
यहां के टीचर भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी नहीं निभाते हैं. इसका असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है. वहीं इस मामले में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें अभी तक नहीं है. लेकिन आपने मुझे संज्ञान में दिया गया है. मैं इसकी जांच कराऊंगा और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी है स्कूल की स्थिति
- खेत के बीचों-बीच है विद्यालय
- ग्रामीणों की जमीन पर बना है स्कूल
- जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं बच्चे
- कई सालों से स्कूल की यही है स्थिति
- लापरवाही बरतते हैं स्कूल के शिक्षक
- बरसात और ठंडी में भी जमीन पर होती है पढ़ाई
- जिला शिक्षा पदाधिकारी को नहीं है जानकारी
- डीईओ ने दिया आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन