रोहतास: जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में अकीदतमंदो द्वारा कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा शनिवार को पारंपरिक तरीके से मनाया गया. वैश्विक महामारी कोरोना के साये और सरकारी गाइडलाइन के साथ पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बकरीद का त्योहार अनुमंडल क्षेत्रों में घरों में ही उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया.
घरों में पढ़ी गई नमाज
कोरोना महामारी के बीच बकरीद का पर्व मुस्लिम धर्मगुरुओं और मौलवियों के साथ काजी की अपील के बाद मुस्लिम समाज के परिवार अपने घरों पर ही ईद के मौके पर चाश्त की नमाज अदा की. ईद की विशेष सार्वजनिक नमाज ईदगाह सहित दरगाह स्थित मस्जिदों में नहीं पढ़ी गई.
प्रशासन सतर्क
घरों में नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने कहा कि इन दिनों कोरोना संकट काल चल रहा है. इसके चलते सभी त्योहार को सादगी के साथ मनाया जा रहा है. यही कारण है कि ईद की नमाज मस्जिद या ईदगाह में ना पढ़कर घरों के अंदर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अदा की गई हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन काफी सतर्क नजर आया.