रोहतासः जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बंद घर में किया गया दुष्कर्म का प्रयास
बताया गया है कि युवती अपनी दादी के साथ शौच के लिए गई थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए चार युवकों ने लड़की को पकड़कर बंद घर में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे. युवती के चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और उसके बाद किसी तरह लड़की को बचाया गया.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: BJP विधायक को नहीं है कानून की परवाह, शस्त्र पूजन के बाद की खुलेआम फायरिंग
मामले में चार गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है. दो और लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बिक्रमगंज के DSP ने बताया की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.