रोहतास: सासाराम में आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की है. बिहार राज आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएस को सौंपा हैं. इन मांगों में 18 हजार मानदेय की मांग प्रमुख है.
स्वीकृत मांग अबतक नहीं उतरे धरातल पर
प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने उनकी कई मांगों को स्वीकृति प्रदान कर दी है. लेकिन उसे अभी तक धरातल पर नहीं उतारा गया है. न ही अभी तक आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मी घोषित किया गया है. यहां तक की उन्हें न्यूनतम मजदूरी दी जा रही है.
'जल्द से जल्द सरकारी कर्मचारी घोषित हो'
आशा कार्यकर्ता संघ की जिला सचिव कुसुम देवी का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगों में है कि जल्द से जल्द उनके मानदेय को एक हजार से बढ़ाकर 18 हजार प्रतिमाह किया जाए. साथ ही सरकार उन्हें सरकारी कर्मी घोषित करें. हमें न्यूनतन मजदूरी से ऊपर लाया जाए.