रोहतासः जिले के सदर अस्पताल में आशा और ममता कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कर्मियों ने परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हड़ताल से अस्पताल की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई. वहीं कर्मियों के हंगामे से परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन
गौरतलब है कि सदर अस्पताल में कार्यरत आशा और ममता कर्मी पिछले कई सालों से विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. बता दें कि पिछले साल भी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 38 दिनों तक हड़ताल किया था. अस्पताल प्रशासन की ओर से इनकी मांगों को मान लेने पर कर्मियों ने हड़ताल खत्म किया था. कर्मियों का आरोप है कि कई महीने बीत जाने के बाद भी इनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया. इससे नाराज होकर कर्मियों ने एक दिवसीय हड़ताल किया है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी
आशा और ममता संघ की जिला अध्यक्ष लालती कुमारी ने बताया कि आशा और ममता कर्मियों को कई बार सरकार की ओर से मांग पूरी करने की बात कही गई. बावजूद इसके एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया. इससे परेशान होकर एक दिवसीय हड़ताल की गई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे.