ETV Bharat / state

रोहतास: छुट्टी पर घर आए आर्मी के सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत

सासाराम में छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान की मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. जवान की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

सेना के जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत
सेना के जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:34 PM IST

रोहतास: सासाराम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैफुल्ला गंज में छुट्टी पर घर आए एक आर्मी जवान की मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान राजेश पासवान के रूप में हुई. राजेश जम्मू-कश्मीर में आर्मी के सूबेदार पद पर तैनात थे. उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. जवान की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

'होली मनाने के लिए छुट्टी पर आए थे राजेश'
मृतक सेना के जवान राजेश के परिजनों ने कहा कि वे होली त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए छुट्टी पर आए घर आए हुए थे. राजेश पासवान अपने पीछे पत्नी समेत दो बच्चों को छोड़ गए. परिजनों ने बताया कि राजेश पासवान सुबह में अपने परिवार के लोगों से बातचीत कर रहा था. उन्हें अचानक दिल का दौड़ा पड़ा. जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. राजेश की अचनाक हुई मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में मृतक की पत्नी के चीत्कार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया
मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक सेना के जवान राजेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्थानीय सेना कार्यालय को सूचित किया.

रोहतास: सासाराम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैफुल्ला गंज में छुट्टी पर घर आए एक आर्मी जवान की मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान राजेश पासवान के रूप में हुई. राजेश जम्मू-कश्मीर में आर्मी के सूबेदार पद पर तैनात थे. उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. जवान की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

'होली मनाने के लिए छुट्टी पर आए थे राजेश'
मृतक सेना के जवान राजेश के परिजनों ने कहा कि वे होली त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए छुट्टी पर आए घर आए हुए थे. राजेश पासवान अपने पीछे पत्नी समेत दो बच्चों को छोड़ गए. परिजनों ने बताया कि राजेश पासवान सुबह में अपने परिवार के लोगों से बातचीत कर रहा था. उन्हें अचानक दिल का दौड़ा पड़ा. जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. राजेश की अचनाक हुई मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में मृतक की पत्नी के चीत्कार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया
मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक सेना के जवान राजेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्थानीय सेना कार्यालय को सूचित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.