रोहतास : बिहार के रोहतास में दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली सोन नदी पुल पर पशुआहार-भूंसा लदा ट्राली पलट गया. जिससे सोन नदी पुल समेत फोर लेन जीटी रोड बाधित हो गया. वहीं ट्राली के घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. सोन पुल पर वाहन के पलटने व जीटी रोड जाम की सूचना पर पहुंचे एनएचएआई की टीम ने क्रेन से पहले ट्राली का हटाया, फिर पशु आहार को हटा कर एनएच को खाली कराया, तब जाकर यातायात बहाल हो पाया. इस कारण जीटी रोड करीब एक घंटे तक जाम रहा, और सैकड़ों वाहन की कतार लग गई.
ये भी पढ़ें - Road Accident In Rohtas: ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक जख्मी
बताया जाता है कि पशु आहार से लदा ट्राली औरंगाबाद जिले के बारूण से कैमूर जिले के भभुआ जा रहा था. इस क्रम में सोन नदी पुल पार कर जैसे ही रोहतास के सीमा पर पहुंचने वाला था, कि डेहरी नगर थाना क्षेत्र में सोन पुल जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे चालक सुनिल कुमार घायल हो गया. आनन फानन में जुटे लोगों ने घायल चालक को अस्पताल भेजा और इसकी सूचना पुलिस व एनएचएआई को दी गई. बता दें कि ट्राली इस तरह से पलटा था, कि पुल और जीटी रोड पूरी तरह जाम हो गया था.
सूचना पर एनएचएआई की टीम क्रेन के साथ पहुंची. काफी मशक्कत के बाद ट्राली का सीधा किया गया, और वहां से हटाया गया. फिर पशु आहार को हटाया गया. इसके बाद सड़क मार्ग बहाल कराया गया. एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि ट्राली पलटने से एनएच टू जाम हो गया था, ट्राली हटा दिया गया है. यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया है. बताया कि घायल चालक सुनिल कुमार को इलाज के लिए ले जाया गया है. उसके परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. घायल चालक औरंगाबाद का रहने वाला है.