रोहतास: जिले में शराब माफियाओं ने शराब तस्करी करने का नया तरीका निकाला है. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने सफल नहीं हो सकी है. चेनारी प्रखंड में खुरमाबाद एनएच-2 पर हरियाणा से आ रही हार्वेस्टर से भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया है. हालांकि ड्राइवर फरार हो गया है.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा से आ रही हार्वेस्टर जैसे ही नेशनल हाईवे 2 के खुरमाबाद पहुंची. उसमें में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. लिहाजा ग्रामीणों ने हार्वेस्टर में आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद अग्नीशामक वाहन मंगाकर हार्वेस्टर को बुझाया गया.
हार्वेस्टर में शराब
आग बुझाने के दौरान मौके पर पहुंचे चेनारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने हार्वेस्टर की जांच की. जांच के दौरान हार्वेस्टर के डब्बे में अंग्रेजी शराब भरा हुआ. इसके बाद पुलिस ने उस हार्वेस्टर को जब्त कर लिया. जिसका नंबर पीबी04 एच1689 है. हार्वेस्टर में पड़े शराब को एक पिकअप पर लोड करके उसे थाना में पहुंचा दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस हार्वेस्टर के मालिक का पता लगा रही है. साथ ही इससे जुड़े शराब माफियाओं को भी खंगाल रही है. जोकि हार्वेस्टर में इतने बड़े पैमाने पर शराब मगा रहे थे. बरहाल पुलिस हार्वेस्टर ड्राइवर और खलासी के तलाशी में जुट गई है.