रोहतास: सासाराम के तकिया बाजार समिति में कृषि विभाग की ओर से जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेले का आयोजन किया गया. जहां जिला कृषि पदाधिकारी रमण राम के साथ-साथ कई पदाधिकारी पहुंचे थे. इस जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेले में सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के तमाम किसानों ने अपने खेतों में पैदा किए गए सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई.
प्रदर्शनी में सबसे आकर्षण का केंद्र लोगों के लिए स्ट्रॉबेरी बना रहा. बता दें कि आकाशी गांव के रहने वाले किसान मनोज कुमार अपने खेतों में पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. वहीं, तिलौथू से आए हुए किसान प्रेमचंद ने कड़कनाथ मुर्गे की इस मेले में प्रदर्शनी लगाई. इस मुर्गे का बाजार में मूल तकरीबन 900 रुपये किलो बताया जा रहा है.
किसानों ने दर्ज कराई मौजूदगी
इस मेले में किसान अपने उत्तम क्वालिटी के मशरूम की भी स्टॉल लगाकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. बता दें कि इस प्रदर्शनी में किसानों के लिए कई महंगे मशीने कृषि विभाग की तरफ से प्रदर्शनी के लिए लगाई गई. ताकि किसान ऑनलाइन बुक कराकर इन मशीनों को अपनी खेती के लिए खरीद सके.
किसानों ने प्रदर्शनी में लगाए उपज फसल
जिला कृषि पदाधिकारी रमण राम ने बताया कि इस मेले में किसानों की ओर से उपज किए गए फसलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिससे किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से कई तरह के उपकरण लाए गए हैं. जिसे किसान अपनी खेती में उपयोग कर सकते हैं. कृषि पदाधिकारी ने ये भी कहा कि इस मेले में कई ऐसे उपकरण भी मैजूद हैं, जिससे अनाज को सालों तक सुरक्षित रखा जा सकता है.