रोहतास: रेल ट्रैक पर धरने पर बैठे आंदोलनकारी शिव गांधी को सोमवार को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनपर हंगामा करने व रेल नियमों की अनदेखी करने का आरोप है. दरअसल पटना सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस (Singrauli Palamu Express) को डेहरी तक लाने की मांग को लेकर शिव गांधी बीच रेलवे ट्रैक पर धरने में बैठ गए थे.
यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर प्रेमी ने दिया धोखा, बीच सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
दरसल ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के सोन नगर जंक्शन पर रेल यातायात बाधित करने के आरोप में सामाजिक कार्यकर्ता शिव गांधी को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिव गांधी की रेल यातायात बाधित करने के आरोप में 147,174A के तहत सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तारी की गई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा, हाथ से छुड़ाया हथकड़ी, पुलिसवाले को जड़ा थप्पड़
"हमारा सांसद निक्कमा है. मैंने इसके खिलाफ रेल मंत्री का भी पुतला फूंका था. मुझे जनहित में ये मामला लेकर जाना पड़ेगा. निर्णय जल्द से जल्द होना चाहिए. डेहरी ऑन सोन ट्रेन आज जाने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ."- शिव गांधी, सामाजिक कार्यकर्ता
बता दे की पटना सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस का परिचालन विगत कई वर्षों से डेहरी ऑन सोन स्टेशन से होता चला रहा है. लेकिन रेल बोर्ड के नए निर्णय से यह ट्रेन डेहरी की बजाय सोन नगर तक आ रही है. इससे नाराज यहां के लोगों ने क्रमवार धरना प्रदर्शन से लेकर आंदोलन तक किया. जिसके परिणाम स्वरूप बोर्ड के द्वारा जारी एक चिट्ठी में दावा किया गया था कि उक्त ट्रेन का परिचालन एक नवंबर से डेहरी ऑन सोन स्टेशन से पुनः शुरू हो जायेगी.
लेकिन आज निर्धारित तिथि के अनुसार पटना सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस डेहरी स्टेशन नहीं पहुंची तो आंदोलनकारी शिव गांधी अपने समर्थकों के साथ सोननगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और बीच ट्रैक पर धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने, तो बाद में रेल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी राम विलास राम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.