रोहतास: जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उसके शव को लापरवाही से जलाया गया. अधजले शव को कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे हैं. वहीं, जलाने के लिए गए अस्पताल कर्मियों ने पीपीई किट को खुले में फेंक दिया.
बता दें कि कोरोना से मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लाई और लापरवाही से उसे जलाया. इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया.
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की इस तरह से लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा और भी अधिक बढ़ गया है. लोगों में भय का माहौल है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया बचाव
इस मामले को लेकर विक्रमगंज अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी ने गैर जिम्मेदाराना जबाव देते हुए कहा कि कौन कैसे पीपीई किट को फेंकता है या शव को जलाना उनका काम नहीं है. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस मामले में स्वास्थ कर्मचारियों का बचाव करते हुए कहा कि उन लोगों ने शव को पूरी तरह से जला दिया था और पीपीई किट को भी आग के हवाले कर दिया. लेकिन एक आखिरी किट हल्की सी बची रह गई जिसे कुत्ते नोंच रहे हैं. ये कोई बड़ी बात नहीं है.