सासारामः जेईई एडवांस परीक्षा में 2318 रैंक लाकर नितिन ने बाजी मारी है. नितिन की इस सफलता पर घर में खुशी का माहौल है. परिजन मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. वहीं नितिन का कहना है कि वह आईएएस बनना चाहता है.
मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले नितिन आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहता है. ताकि वह देश की सेवा कर सके. नितिन दो भाई एक बहन में सबसे छोटा है. उसने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने शिक्षकों को भी दिया.
लॉर्ड बुद्धा से की इंटर की पढ़ाई
नितिन ने बताया कि वह इंटर की पढ़ाई औरंगाबाद जिला के लॉर्ड बुद्धा से करने के बाद कोटा चले गए, जहां उसने पूरी तैयारी की. उसने कहा कि एक साल मेहनत करने के बाद ये सफलता हासिल की है.