रोहतासः जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. सरकार ने 16 अगस्त तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा रखा है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बिना मास्क के बेवजह घूमते नजर आ जाते हैं. पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाना शुरू कर दी है.
बिना मास्क घूमने वालों से उठक-बैठक
सासाराम में लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है. पोस्ट ऑफिस चौराहा पर बिना मास्क के घूमने वालों को कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाया गया.
दरअसल नगर थाना की पुलिस लगातार पोस्ट ऑफिस चौराहा पर लोगों से मास्क पहनकर निकलने की अपील कर रही है. इसके बावजूद कुल लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं.
938 एक्टिव मरीज
बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3200 के आसपास पहुंच गई है. जिसमें से 2,386 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल 938 एक्टिव मरीज हैं. जिसमें से 27 को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जबकि 911 मरीज होम क्वारंटीन हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.