रोहतास: बिहार के सासाराम में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का बुलडोजर जमकर चला. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सासाराम के धर्मशाला मोड़ से लेकर पुरानी जीटी रोड तक यह अभियान चलाया गया. इस दौरान बुलडोजर से कई अवैध निर्माण को धवस्त (Illegal Constructions Destroyed By Bulldozer In Sasaram) किया गया. ऐसे में सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बोले पीड़ित, अचानक आकर तोड़ दिया घर
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई: दरअसल, सासाराम नगर निगम द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के तैनाती में अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया. कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम के नेतृत्व में धर्मशाला मोड़ से लेकर पुरानी जीटी रोड तक अवैध अतिक्रमण हटाए गए. खासकर सड़क किनारे और नालियों पर बने अवैध कंस्ट्रक्शन को ध्वस्त किया गया. साथ ही सड़क जाम करने वाले फुटपाथ दुकानदारों को भी खदेड़ा गया. इस दौरान पुलिस को हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: दरभंगा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, होमगार्ड जवान की मौत
अतिक्रमण से जाम की समस्या: नगर थाना की पुलिस अतिक्रमण विरोधी अभियान में मुस्तैद दिखी. दंडाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आगामी पर्व को देखते हुए शहर में जाम की समस्या ना हो, ऐसे में पहले से तैयारी की जा रही है. बता दें कि विगत दिनों पहले डीएम ने शहर में जाम की समस्या की शिकायत मिलने पर खुद सड़क पर उतरकर जायजा लिया था. साथ ही जीटी रोड को चौड़ीकरण करने का निर्देश दिया था.