ETV Bharat / state

रोहतास: गैस एजेंसी कर्मी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, अन्य अपराधी फरार - रोहतास में एक लुटेरा गिरफ्तार

रोहतास में गैस एजेंसी कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य अपराधी अभी भी फरार हैं. बता दें 6 अगस्त को ट्रैक्टर चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

rohtas
गैस एजेंसी कर्मी से लूट मामले में एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:58 PM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज में पिछले दिनों तमन्ना गैस एजेंसी के कर्मी से बदमाशों ने लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ट्रैक्टर चालक से लूट
मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज के ग्रामीण क्षेत्र से गैस वितरण कर लौट रहे तमन्ना गैस एजेंसी के ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े लूट मामला में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे घटना के संबंध में अहम जानकारी लेने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
इस मामले में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी अजित यादव बिक्रमगंज थाना क्षेत्र का निवासी है. जिससे पूछताछ के क्रम में आवश्यक जानकारी प्राप्त होने के पश्चात जेल भेज दिया गया है. पीड़ित चालक ने गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त कर घटना को अंजाम देने में संलिप्त बताया है.

अन्य अपराधी फरार
अपराधी से लंबी पूछताछ के बाद भी पुलिस इस घटना का पर्दाफाश करने में विफल रही है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के अलावे पुलिस लूट के रुपये सहित मोबाइल, थैला के अलावे हथियार और बाइक को अब तक बरामद नहीं कर सकी है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. गिरफ्तार अपराधी ने अन्य कई लूट कांडों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

70 हजार रुपये की लूट
बता दें 6 अगस्त को करीब 3 बजे शाम को बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने ग्रामीण क्षेत्र से वितरण कर लौट रहे तमन्ना गैस एजेंसी के ट्रैक्टर चालक से दुर्गाडी पेट्रोल पंप के पास करीब 70 हजार रुपये शस्त्र के बल पर लूट लिया था. घटना के 5 दिन बाद भी अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज में पिछले दिनों तमन्ना गैस एजेंसी के कर्मी से बदमाशों ने लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ट्रैक्टर चालक से लूट
मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज के ग्रामीण क्षेत्र से गैस वितरण कर लौट रहे तमन्ना गैस एजेंसी के ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े लूट मामला में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे घटना के संबंध में अहम जानकारी लेने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
इस मामले में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी अजित यादव बिक्रमगंज थाना क्षेत्र का निवासी है. जिससे पूछताछ के क्रम में आवश्यक जानकारी प्राप्त होने के पश्चात जेल भेज दिया गया है. पीड़ित चालक ने गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त कर घटना को अंजाम देने में संलिप्त बताया है.

अन्य अपराधी फरार
अपराधी से लंबी पूछताछ के बाद भी पुलिस इस घटना का पर्दाफाश करने में विफल रही है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के अलावे पुलिस लूट के रुपये सहित मोबाइल, थैला के अलावे हथियार और बाइक को अब तक बरामद नहीं कर सकी है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. गिरफ्तार अपराधी ने अन्य कई लूट कांडों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

70 हजार रुपये की लूट
बता दें 6 अगस्त को करीब 3 बजे शाम को बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने ग्रामीण क्षेत्र से वितरण कर लौट रहे तमन्ना गैस एजेंसी के ट्रैक्टर चालक से दुर्गाडी पेट्रोल पंप के पास करीब 70 हजार रुपये शस्त्र के बल पर लूट लिया था. घटना के 5 दिन बाद भी अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.