ETV Bharat / state

रोहतास: 8 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, बंद बक्से से मिला शव - आरोपी को फांसी देने की मांग

रोहतास से दीपावली के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने हत्या कर डाली और शव को बक्से में छिपा दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले तो आरोपी को पकड़ लिया फिर जम कर धुनाई कर डाली.

मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या
मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 7:26 AM IST

रोहतास: जिले में 8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात से गांव में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि 8 साल की मासूम दीपावली की पूजा के लिए घर से निकली थी. सी बीच गांव के ही रहने वाले दरिन्दे बलराम सिंह की नजर मासूम पर पड़ी और उसे वह बहला फुसलाकर अपने ही खाली पड़े घर में ले गया और बच्ची से दरिंदगी की.

ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई
ग्रामीणों के मुताबिक, इधर तीन बजे से ही घर से निकली बच्ची को जब घरवाले ढूंढ़ने लगे तो किसी तरह पता लगा कि बच्ची को आरोपी के साथ देखा गया था. जब ग्रामीण घर के अंदर गए तो बन्द पड़े बक्से से मासूम का शव बरामद हुआ. घटना से नाराज लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की. पुलिस ने किसी तरह लोगों के चुंगल से छुड़ाकर आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या

वारदात से लोगों में आक्रोश
वारदात के बाद नाराज लोगों ने मौके पर ही आरोपी को फांसी देने की मांग की. फिलहाल मृतक बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले पर एसपी संजय कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

बहरहाल इस पूरी घटना ने दीपावली के त्यौहार के दिन सभी को झकझोर कर रख दिया. एक तरफ लोग नारी शक्ति के प्रतीक देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना में लगे थे. वहीं, दूसरी ओर दरिंदा इस जघन्य वारदात को अंजाम दे रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रोहतास: जिले में 8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात से गांव में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि 8 साल की मासूम दीपावली की पूजा के लिए घर से निकली थी. सी बीच गांव के ही रहने वाले दरिन्दे बलराम सिंह की नजर मासूम पर पड़ी और उसे वह बहला फुसलाकर अपने ही खाली पड़े घर में ले गया और बच्ची से दरिंदगी की.

ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई
ग्रामीणों के मुताबिक, इधर तीन बजे से ही घर से निकली बच्ची को जब घरवाले ढूंढ़ने लगे तो किसी तरह पता लगा कि बच्ची को आरोपी के साथ देखा गया था. जब ग्रामीण घर के अंदर गए तो बन्द पड़े बक्से से मासूम का शव बरामद हुआ. घटना से नाराज लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की. पुलिस ने किसी तरह लोगों के चुंगल से छुड़ाकर आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या

वारदात से लोगों में आक्रोश
वारदात के बाद नाराज लोगों ने मौके पर ही आरोपी को फांसी देने की मांग की. फिलहाल मृतक बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले पर एसपी संजय कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

बहरहाल इस पूरी घटना ने दीपावली के त्यौहार के दिन सभी को झकझोर कर रख दिया. एक तरफ लोग नारी शक्ति के प्रतीक देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना में लगे थे. वहीं, दूसरी ओर दरिंदा इस जघन्य वारदात को अंजाम दे रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.