पटना: बिहार में लगातार ठंड बढ़ने के साथ राजधानी पटना में आज वायु प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. पटना के राजा बाजार एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 301 है, तो इको पार्क क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स 263 पहुंच गया है. वहीं गांधी मैदान और डाक बंगला एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 290 तक दर्ज किया गया है.
तीन गुना बढ़ी पीएम 2.5 कण की मात्रा: पटना में हवा में धूल कण की मात्रा बढ़ने के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी बढ़ोतरी देकने को मिल रही है. वहीं आज भी पटना की हवा में पीएम10 कण की मात्रा मानक से दोगुनी है, जबकि पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से तीन गुना अधिक जा पहुंची है.
जहरीली हवा से सांस लेने में परेशानी: राजधानी पटना में लगातार सड़कों पर इस ठंड में भी पानी से फॉगिंग की जा रही है. जिससे हवा में धूलकण की मात्रा कम हो, हालांकि इसके वाबजूद हवा में धूलकण की मात्रा में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. पटना के लोग अभी भी सांस के रूप में जहरीली हवा लेने को मजबूर है.
वायु प्रदूषण का क्या है कारण: राजधानी पटना में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं. मेट्रो के कार्य के साथ कई नए भवन और सड़क का जीर्णोधार हो रहा है. यही कारण है की हवा में धूल कण की मात्रा बढ़ रही है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निर्माण कार्य को ढंक कर करने का आदेश तो दे रही है लेकिन निर्माण करने वाली कंपनी निर्माण कार्य खुले में कर रही है. यह वायु प्रदूषण के स्तर को हर दिन बढ़ा रहा है.
देश के 234 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) January 3, 2025
लिंक: https://t.co/iLGya1Fyci#SameerApp #CPCB #AQIUpdate #AirQualityIndex@byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @mygovindia @PIB_India pic.twitter.com/NUrOGCdwZQ
पढ़ें-पटना की हवा में घुटने लगा है दम, वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा, जानें AQI लेबल - PATNA AIR QUALITY INDEX