रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले में 15 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मां गई काम से बाहर, घर में बेटे ने की आत्महत्या
घटना के बारे में बताया जाता है कि करगहर थाना क्षेत्र के करूप गांव का रहने वाला प्रियांशु कुमार सासाराम के मोचीटोला मोहल्ला में किराए के मकान में रख कर पढ़ाई करता था. 15 वर्षीय मृतक छात्र के साथ उसकी मां भी रहती थी. घटना के दिन मृतक की मां किसी काम से बाहर गयी थी. जिस वक्त यह हादसा हुआ.
देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक ने परिजनों से किया संपर्क
वहीं, जब सुबह काफी देर तक प्रियांशु ने कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो इस बाबत मकान मालिक ने इसकी सूचना प्रियांश के घर वालों को दी. खबर सुनते ही मृतक के परिजन आनन फानन में उक्त मकान पहुंचे. वहीं, घटना की खबर परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रूम का दरवाजा तोड़ प्रियांशु लाश मिली. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.