रोहतास: जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोकर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर थाने के रहने वाले सभी परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदार के यहां बक्सर के जगदीशपुर गांव घूमने आए थे.
भीषण सड़क हादसा
सभी परिवार रिश्तेदारों से मिलकर अपने नए निजी वाहन से सासाराम स्थित ताराचंडी और गुप्ता धाम का दर्शन करने के लिए जा रहे थे. मैजिक में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक परिवार के सदस्य सवार थे. इस दौरान अगरेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोकर गांव के पास सासाराम आरा स्टेट हाईवे के पास अनियंत्रित बाइक ने मैजिक वाहन में टक्कर मार दिया. जिसके बाद मैजिक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जा टकराई. वहीं, इस घटना में आधादर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें 3 महिलाएं भी बुरी तरीके से इस दुर्घटना की शिकार हो गई, जबकि दो बच्चे भी घायल बताए जा रहे हैं.
कई लोग गंभीर रुप से घायल
घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं, दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. वहीं, गाजीपुर निवासी ने बताया कि बाइक सवार ने मैजिक में सीधे टक्कर मार दिया. जिससे यह घटना हो गई. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य के घायल होने के कारण सदमे में हैं.