सासाराम: बिहार के रोहतास में मालगाड़ी पटरी से उतर (Goods train derailed in Rohtas) गई. गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर बुधवार सुबह कुम्हउ स्टेशन पर मालगाड़ी के 12 डिब्बे ट्रैक पर पलट गए. मालगाड़ी जब पलटी तो एक कर्मचारी ट्रैक पर काम कर रहा था. ट्रेन को पटरी से उतरते देख वह जान बचाकर भागा, लेकिन भागते-भागते वह घायल हो गया. वहीं, गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ें: बगहाः हरिनगर स्टेशन पर पटरी से उतरी हमसफर एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित
रोहतास में मालगाड़ी के 12 डिब्बे ट्रैक पर पलटे: बताया जाता है कि सुबह 6:30 बजे अप लाइन पर तेज गति से जा रही लौंग गुड्स ट्रेन कुम्हउ स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गई. तेज आवाज के साथ ट्रेन के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी मिलने के बाद फौरन उच्च अधिकारियों की टीम सासाराम और डेहरी रेलवे स्टेशन से मौके पर पहुंच गई.
वहीं, मालगाड़ी के बेपटरी होने से गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डादन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. कालका मेल समेत कई ट्रेनें डेहरी ऑन सोन, सासाराम रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं.
इसे भी पढ़ेंः Reels बनाने के चक्कर में 2 बच्चे ट्रेन से कटे, ट्रैक पर खड़े होकर बना रहे थे VIDEO