रोहतासः बिहार सरकार के अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार 20 जनवरी को कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ राम मंदिर के नाम पर पार्टी की ब्रांडिंग कर रही है. सासाराम के मल्टीपरपज हॉल में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के तिथि पर सवाल खड़े किए. आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आनन फानन में आधे अधूरे मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कर रही है.
"भाजपा सिर्फ और सिर्फ खुद की ब्रांडिंग कर रही है. राम सबके हैं, सभी जाति के लोगों के हैं. 22 जनवरी का कोई मुहूर्त नहीं है. आनन फानन में आधे अधूरे मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा करवाया जा रहा है."- रत्नेश सदा, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री
बिना मुहूर्त के हो रहा प्राण प्रतिष्ठाः अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री ने कहा कि यह पूरा इवेंट भारतीय जनता पार्टी द्वारा रची गयी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ भारत की जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बिना मुहूर्त के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा करवा रही है. उन्होंने कहा कि कायदे से रामनवमी के दिन इसकी शुरुआत की जानी चाहिए थी. आधे-अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. विकास मित्र संघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में विकास मित्रों एवं तालिमी मरकज के लोगों को भी राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बिहार में घर-घर बांटा जा रहा अक्षत, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में आने के लिए निमंत्रण
इसे भी पढ़ेंः पटना महावीर मंदिर से श्री हनुमद जन्मभूमि किष्किंधा रथ यात्रा जनकपुर रवाना, लगे जय श्रीराम के नारे
इसे भी पढ़ेंः 'किसी के पिता का श्राद्ध है क्या जो न्योता मिलेगा,' राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर भड़के JDU सांसद