ETV Bharat / state

पूर्णिया: नौकरी नहीं मिलने पर डिप्रेशन का शिकार युवक ने दे दी जान - Youth Suicide in Purnea

पूर्णिया में पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं मिलने के कारण डिप्रेशन में चल रहे युवक ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. मामला के नगर थाना क्षेत्र के परोड़ा गांव का है. हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

xx
xx
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 6:12 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं मिलने के कारण युवक डिप्रेशन में चल रहा था. घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण युवक के खुदकुशी (Youth Suicide in Purnea) कर लेने की बात सामने आ रही है. घटना पूर्णिया जिले के, के नगर थाना क्षेत्र के परोड़ा गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में एक और जहरीली शराब कांड! परिजनों का दावा- दारू से गई दो की जान

मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. खुदकुशी करने वाले की पहचान परोड़ा निवासी करण कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए करण कुमार के परिजनों ने बताया वह पढ़ाई में काफी तेज था. मगर घर की स्थिति दयनीय है. सरकारी नौकरी नहीं मिलने की वजह से वह प्राइवेट कंपनी में भी रोजगार खोज रहा था. उसे कहीं भी रोजगार नहीं मिला. इस कारण से वह लगातार तनाव में रह रहा था.

पूर्णिया में युवक ने की खुदकुशी

शनिवार को करण कुमार ने अचानक घर के आंगन में पेड़ पर लटक कर खुदकुशी कर ली. जब परिजनों की करण कुमार पर नजर पड़ी है तो चिल्लाते हुए उसे पेड़ से नीचे उतारा गया. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटना के पीछे लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें - सेना में ग्रुप 'सी' की भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई, मिलेगा ₹63,200 वेतन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं मिलने के कारण युवक डिप्रेशन में चल रहा था. घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण युवक के खुदकुशी (Youth Suicide in Purnea) कर लेने की बात सामने आ रही है. घटना पूर्णिया जिले के, के नगर थाना क्षेत्र के परोड़ा गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में एक और जहरीली शराब कांड! परिजनों का दावा- दारू से गई दो की जान

मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. खुदकुशी करने वाले की पहचान परोड़ा निवासी करण कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए करण कुमार के परिजनों ने बताया वह पढ़ाई में काफी तेज था. मगर घर की स्थिति दयनीय है. सरकारी नौकरी नहीं मिलने की वजह से वह प्राइवेट कंपनी में भी रोजगार खोज रहा था. उसे कहीं भी रोजगार नहीं मिला. इस कारण से वह लगातार तनाव में रह रहा था.

पूर्णिया में युवक ने की खुदकुशी

शनिवार को करण कुमार ने अचानक घर के आंगन में पेड़ पर लटक कर खुदकुशी कर ली. जब परिजनों की करण कुमार पर नजर पड़ी है तो चिल्लाते हुए उसे पेड़ से नीचे उतारा गया. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटना के पीछे लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें - सेना में ग्रुप 'सी' की भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई, मिलेगा ₹63,200 वेतन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.