ETV Bharat / state

पूर्णिया में युवक पर फायरिंग, घायल का आरोप- तंबाकू नहीं देने पर चलाई गोली - पूर्णिया में फायरिंग

बिहार के पूर्णिया में युवक को गोली मारी (Youth Shot in Purnea) गई है. घटना में युवक बाल-बाल बच गया है. घायल ने आरोप लगाया है कि तंबाकू नहीं देने के कारण उस पर फायरिंग की गई. हालांकि घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में युवक को लगी गोली
पूर्णिया में युवक को लगी गोली
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 12:45 PM IST

पूर्णिया: जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में पुराने विवाद में फायरिंग (Firing in old dispute in Rupauli) की गई है. घटना रुपौली के ढिबु टोला और गोखली टोला के बीच नहर के पास की है. जहां 22 वर्षीय युवक मसूदन ने आरोप लगाया है कि उस पर गोलीबारी की गई है. जिसमें गोली उसके कनपटी को छूते हुए निकली. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सड़क किनारे दो बाइक सवार अपराधियों ने सड़क पर बाइक लगाकर वहां खड़े मसूदन से तंबाकू मांगा, नहीं दिया तो गाली गलौज करने लगे. युवक ने गाली गलौज करने से मना किया तो अपराधी ने कमर से देसी कट्टा निकाला और कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी.

पढ़ें-पूर्णिया में जिला पार्षद के पति को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

"मैं सड़क किनारे बाइक लगा कर खड़ा था. उसी समय दो बाइक सवार अपराधियों ने मेरे से तंबाकू मांगा, नहीं दिया तो गाली गलौज करने लगे. मैंने गाली गलौज करने से मना किया तो अपराधी ने कमर से देसी कट्टा निकाला और कनपट्टी में सटा कर गोली मार दी."- पीड़ित

मौके से फरार हुए अपराधी: इन दिनों अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. अपराधी किसी भी घटना को आसानी से अंजाम दे फरार होते दिख रहे हैं. इस मामले में भी ऐसा ही देखने को मिला है. बेखौफ अपराधियों ने मसूदन पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घायल मसूदन को स्थानीय लोगों ने पहले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज (Purnea Medical College) भेज दिया. गोली चलाने वाले दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले.

जीजा के साथ निकला था युवक: बताया जा रहा है कि मसूदन अपने जीजा के साथ निकला था, लेकिन जीजा शौच के लिए नहर की तरफ गए थे. गोली चलने की आवाज सुनते ही मसूदन के साथ आए उसके जीजा दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच कर युवक के परिजनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है. इन दिनों सीमांचल में पुराने विवाद को लेकर जानलेवा हमला देखने को मिल रहा है.

पूर्णिया: जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में पुराने विवाद में फायरिंग (Firing in old dispute in Rupauli) की गई है. घटना रुपौली के ढिबु टोला और गोखली टोला के बीच नहर के पास की है. जहां 22 वर्षीय युवक मसूदन ने आरोप लगाया है कि उस पर गोलीबारी की गई है. जिसमें गोली उसके कनपटी को छूते हुए निकली. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सड़क किनारे दो बाइक सवार अपराधियों ने सड़क पर बाइक लगाकर वहां खड़े मसूदन से तंबाकू मांगा, नहीं दिया तो गाली गलौज करने लगे. युवक ने गाली गलौज करने से मना किया तो अपराधी ने कमर से देसी कट्टा निकाला और कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी.

पढ़ें-पूर्णिया में जिला पार्षद के पति को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

"मैं सड़क किनारे बाइक लगा कर खड़ा था. उसी समय दो बाइक सवार अपराधियों ने मेरे से तंबाकू मांगा, नहीं दिया तो गाली गलौज करने लगे. मैंने गाली गलौज करने से मना किया तो अपराधी ने कमर से देसी कट्टा निकाला और कनपट्टी में सटा कर गोली मार दी."- पीड़ित

मौके से फरार हुए अपराधी: इन दिनों अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. अपराधी किसी भी घटना को आसानी से अंजाम दे फरार होते दिख रहे हैं. इस मामले में भी ऐसा ही देखने को मिला है. बेखौफ अपराधियों ने मसूदन पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घायल मसूदन को स्थानीय लोगों ने पहले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज (Purnea Medical College) भेज दिया. गोली चलाने वाले दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले.

जीजा के साथ निकला था युवक: बताया जा रहा है कि मसूदन अपने जीजा के साथ निकला था, लेकिन जीजा शौच के लिए नहर की तरफ गए थे. गोली चलने की आवाज सुनते ही मसूदन के साथ आए उसके जीजा दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच कर युवक के परिजनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है. इन दिनों सीमांचल में पुराने विवाद को लेकर जानलेवा हमला देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.