ETV Bharat / state

Purnea News: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, मखाना फोड़ी का करता था काम - etv bharat

पूरे बिहार में मौसम विभाग ने भारी बारिश और ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. लेकिन फिर भी लोगों की लापरवाही के कारण जानें जा रही हैं. पूर्णिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है.

Youth dies due to lightning in Purnea
Youth dies due to lightning in Purnea
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 4:37 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार के समीप आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान दरभंगा निवासी मुकेश के रूप में हुई है. मुकेश पूर्णिया में जाकर मखाना फोड़ी का काम किया करता था.

पढ़ें- Aurangabad News: गर्मी के बाद अब बरसात भी जानलेवा, आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत: युवक खेत से घर लौट रहा था तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली सभी भागे भागे मौके पर पहुंचे. युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

खेत से घर लौटने के दौरान हादसा: घटना के बारे में बताया जाता है कि मखाना फोड़ी का काम करके मुकेश खेत से अपने घर जा रहा था. तभी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में मेघ गरजने लगे. मुकेश जल्दबाजी में घर जाने लगा लेकिन उसके ऊपर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी.

लोगों में दहशत: वहीं आकाशीय बिजली गिरने की इस घटना के बाद से हरदा में अफरातफरी का माहौल है. लोग खेत पर जाने से कतरा रहे हैं. मखाना फोड़ी करने वाले मजदूरों के बीच दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया मनीष कुमार ने बताया कि मृतक मुकेश मुख्य रूप से मखाना फोड़ी करने वाला मजदूर था.

"वह शहर के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बजार में रहकर बीते 6 साल से मखाना फोड़ी का काम कर रहा था. युवक की मौत के बाद उसके घर वाले को घटना की जानकारी दे दी गई. घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है."- मनीष कुमार, मुखिया

सावधानी बरतने की लोगों से अपील: घटना के संबंध में मरंगा थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से आकाशीय बिजली से मौत की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पुनिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

"लोगों को बराबर इस बात की जानकारी दी जाती है कि मौसम खराब होते ही सावधानी बरतें. हम अपील करेंगे कि तेज बारिश और गर्जन में खुली जगह में ना जाएं. आसमान के नीचे ना आएं. बिजली के खंभे के नीचे ना रहें. अपील के बाद भी लोग लापरवाही करते देखे जाते हैं."- पंकज आनंद,मरंगा थानाध्यक्ष

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार के समीप आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान दरभंगा निवासी मुकेश के रूप में हुई है. मुकेश पूर्णिया में जाकर मखाना फोड़ी का काम किया करता था.

पढ़ें- Aurangabad News: गर्मी के बाद अब बरसात भी जानलेवा, आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत: युवक खेत से घर लौट रहा था तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली सभी भागे भागे मौके पर पहुंचे. युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

खेत से घर लौटने के दौरान हादसा: घटना के बारे में बताया जाता है कि मखाना फोड़ी का काम करके मुकेश खेत से अपने घर जा रहा था. तभी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में मेघ गरजने लगे. मुकेश जल्दबाजी में घर जाने लगा लेकिन उसके ऊपर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी.

लोगों में दहशत: वहीं आकाशीय बिजली गिरने की इस घटना के बाद से हरदा में अफरातफरी का माहौल है. लोग खेत पर जाने से कतरा रहे हैं. मखाना फोड़ी करने वाले मजदूरों के बीच दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया मनीष कुमार ने बताया कि मृतक मुकेश मुख्य रूप से मखाना फोड़ी करने वाला मजदूर था.

"वह शहर के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बजार में रहकर बीते 6 साल से मखाना फोड़ी का काम कर रहा था. युवक की मौत के बाद उसके घर वाले को घटना की जानकारी दे दी गई. घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है."- मनीष कुमार, मुखिया

सावधानी बरतने की लोगों से अपील: घटना के संबंध में मरंगा थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से आकाशीय बिजली से मौत की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पुनिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

"लोगों को बराबर इस बात की जानकारी दी जाती है कि मौसम खराब होते ही सावधानी बरतें. हम अपील करेंगे कि तेज बारिश और गर्जन में खुली जगह में ना जाएं. आसमान के नीचे ना आएं. बिजली के खंभे के नीचे ना रहें. अपील के बाद भी लोग लापरवाही करते देखे जाते हैं."- पंकज आनंद,मरंगा थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.