पूर्णिया: जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान चंदन यादव के रूप में हुई है, जो अरिरिया का रहने वाला था. युवक अपने रिश्तेदार से मिलने पिपरा स्थित मोहनिया पूर्वी टोला पंहुचा था. जहां शुक्रवार को नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से वो डूब गया.
इसके बाद से ही युवक की खोजबीन जारी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिश्तेदार के घर आया था युवक
दरअसल, मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अरिरिया जिले के भड़गामा स्थित धनेसरी गांव के वार्ड नं 12 का रहने वाला था. जो लॉकडाउन- 2 से ठीक पहले बनमनखी स्थित पिपरा गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर पंहुचा था. बताया जाता है कि मृतक शुक्रवार को रिश्तेदारों से नहर पर जाने की बात कह कर निकला था.
गहरे पानी में जाने से डूबा युवक
मिली जानकारी के मुताबिक नहाने के क्रम में नहर के गहरे पानी में जाने से युवक डूबने लगा. जिसके बाद युवक को डूबता देख वहां मौजूद कुछ बच्चों ने उसे बचाने को आवाज लगाई. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की खोजबीन में नहर में छलांग लगाई. लेकिन शुक्रवार को घण्टों की खोजबीन के बावजूद ग्रामीण युवक को ढूंढ निकालने में असफल रहें. हालांकि पानी में फूलते ही शनिवार को शव नहर में तैरता दिखाई दिया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.