पूर्णियाः पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र स्थित चांदपुर भंगहा में एक सड़क हादसा (Road Accident in Purnea ) हुआ है. शनिवार को हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक दिलीप मधेपुरा जिले के मुरलीगंज से अपने बहनोई का दाह संस्कार कर वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान सड़क हादसा हुआ. युवक पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र का वासी है. गाड़ी के छत पर से नीचे गिरने के कारण युवक की मौत हो गई.
इन्हें भी पढ़ें- सड़क हादसे में बैंक कर्मी की मौत, अज्ञात वाहन और बाइक की आमाने-सामने की टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार भीड़ होने के कारण दिलीप मैजिक गाड़ी के छत पर सवार हो गया. सड़क खराब रहने के बाद भी मैजिक ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. गाड़ी जैसे ही चांदपुर भंगहा के पास से गुजर रही थी, अचानक छत पर सवार दिलीप नीचे जाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई ने बताया उसका छोटा भाई दिलीप अपने बहनोई का दाह संस्कार करने के लिए मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गया हुआ था.
इन्हें भी पढ़ें- पूर्णिया: बेलगाम बस ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, 1 की हालत नाजुक
वह दाह संस्कार कर वापस अपने घर पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र लौट रहा था. मैजिक गाड़ी में नीचे सीट नहीं मिलने की वजह से दिलीप गाड़ी के छत पर सवार हो गया. ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. गाड़ी पर सवार उसके भाई एवं अन्य सवारियों ने ड्राइवर को सड़क खराब होने की वजह से गाड़ी की रफ्तार कम करने को कहा. मगर ड्राइवर किसी की भी नहीं सुन रहा था.
जैसे ही गाड़ी पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा के पास पहुंची. दिलीप गाड़ी के छत से गिर गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. गाड़ी पर सवार सभी लोगों ने गाड़ी को रोकर ड्राइवर एवं गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया. गाड़ी पर सवार एक अन्य सवारी विजय से मृतक दिलीप के परिवार को घटना की जानकारी मिली. हादसे की सूचना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे में मृत दिलीप बनमनखी बाजार में नाश्ते का होटल चलाता था.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई सड़क हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.