पूर्णियाः जिले में 11हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रक खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना सरसी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का है. बता दें कि ट्रक पर लदे गिट्टी को अनलोड करते समय यह हादसा हुआ है.
करंट लगने से खलासी की मौत
ट्रक मालिक ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे की ओर झुका था. इस वजह से ट्रक के छत पर तार सट गया और ट्रक में बिजली का करंट उतर गया. झटका लगने से खलासी करंट की चपेट में आ गया. इससे उसके शरीर में आग लग गई. इस हादसे में वह जिंदा जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने अग्निशामक विभाग को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी. जबतक अग्निशामक की गाड़ी पहुंचती तबतक ट्रक लगभग जल चुका था. मृतक की पहचान विकाश कुमार के रूप में हुई है. वह बढ़हीया टोला कुर्सेला का रहने वाला था. ट्रक के मालिक ने मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दी. हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.