ETV Bharat / state

पूर्णियाः हाई टेंशन तार की चपेट में आने से जिंदा जला ट्रक खलासी, मौत - छानबीन में जुटी पुलिस

ट्रक मालिक ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे की ओर झुका था. इस वजह से ट्रक की छत पर तार सट गया और ट्रक में बिजली का करंट उतर गया. झटका लगने से खलासी करंट की चपेट में आ गया. इससे उसके शरीर में आग लग गई. इस हादसे में वह जिंदा जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जिंदा जला ट्रक खलासी,
जिंदा जला ट्रक खलासी,
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:34 PM IST

पूर्णियाः जिले में 11हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रक खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना सरसी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का है. बता दें कि ट्रक पर लदे गिट्टी को अनलोड करते समय यह हादसा हुआ है.

करंट लगने से खलासी की मौत
ट्रक मालिक ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे की ओर झुका था. इस वजह से ट्रक के छत पर तार सट गया और ट्रक में बिजली का करंट उतर गया. झटका लगने से खलासी करंट की चपेट में आ गया. इससे उसके शरीर में आग लग गई. इस हादसे में वह जिंदा जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने अग्निशामक विभाग को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी. जबतक अग्निशामक की गाड़ी पहुंचती तबतक ट्रक लगभग जल चुका था. मृतक की पहचान विकाश कुमार के रूप में हुई है. वह बढ़हीया टोला कुर्सेला का रहने वाला था. ट्रक के मालिक ने मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दी. हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पूर्णियाः जिले में 11हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रक खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना सरसी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का है. बता दें कि ट्रक पर लदे गिट्टी को अनलोड करते समय यह हादसा हुआ है.

करंट लगने से खलासी की मौत
ट्रक मालिक ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे की ओर झुका था. इस वजह से ट्रक के छत पर तार सट गया और ट्रक में बिजली का करंट उतर गया. झटका लगने से खलासी करंट की चपेट में आ गया. इससे उसके शरीर में आग लग गई. इस हादसे में वह जिंदा जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने अग्निशामक विभाग को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी. जबतक अग्निशामक की गाड़ी पहुंचती तबतक ट्रक लगभग जल चुका था. मृतक की पहचान विकाश कुमार के रूप में हुई है. वह बढ़हीया टोला कुर्सेला का रहने वाला था. ट्रक के मालिक ने मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दी. हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में 11000 हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रक खलासी जिंदा जला।ट्रक पर लदे गिट्टी अनलोड करने के दौरान घटी ये घटना।


Body:घटना की जानकारी देते हुए ट्रक मालिक ने बताया कि उनकी गाड़ी सरसी के चिकनी गांव गिट्टी अनलोड करने गयी हुई थी। हाई टेंशन11000 वोल्ट की तार नीचे की ओर झुकी हुई थी जिसपर ड्राइवर का निगाह नही गया जिस वजह ट्रक के छत पर तार सट गया।झटका लगने से ड्राइवर जहां गाड़ी से उतर भागा वहीं खलासी जब गेट खोल नीचे उतरा जमीन का अर्थ तार को मिलने से खलासी के शरीर ने आग लग गयी साथ ही साथ ट्रक में भी आग लग गयी। इस घटना को देख किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नही की। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक खलासी जिंदा जल गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने अग्निशामक विभाग को गाड़ी में आग लगने की जानकारी दी जबतक अग्निशामक की गाड़ी पहुंची तबतक ट्रक लगभग जल चुका था। ट्रक पर पूर्णिया शहर का नम्बर रजिस्टर्ड है। मृतक की पहचान विकाश कुमार के रूप में हुई है जो बढ़हीया टोला कुर्सेला निवासी है।घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी है।

BYTE:--शशिकांत (गाड़ी मालिक)

वहीं मृतक के परिजन घटना की जानकारी मिलते ही कुर्सेला से घटनास्थल पर पहुँचे। परिजन ने बताया कि उन्हें गाड़ी मालिक द्वारा घटना की जानकारी दी गयी।

BYTE:--दीपक कुमार (मृतक का परिजन)


Conclusion:थोड़ी सी ड्राइवर की लापरवाही से आज विकास की दर्दनाक मौत हो गयी। लोगों को गाड़ी चलाते समय सड़क एवं उसके अगल बगल निगाहें तेज रखने की जरूरत है जिससे बड़ी घटना घटने से टल सकती है।

ABHAY KUMAR SINHA
ETV BHARAT
PURNEA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.