ETV Bharat / state

पूर्णिया: जमीन विवाद में भाई ने भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - Young man treated in Purnia Sadar Hospital dies

जमीन विवाद में भाई ने भाई को रॉड और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, फिर घायल पर गोली चला दी. वहीं, परिजन घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे पूर्णिया लाए थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पूर्यिया में हत्या
जमीनी विवाद में युवक की हत्या
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 2:25 PM IST

पूर्णिया: जमीन विवाद में भाई ने भाई को पीट-पीटकर मार डाला. घटना अररिया जिले के फारसबिसगंज की है. जहां पुराने जमीन विवाद में चचेरे भाई ने रॉड और डंडों से मारकर युवक को घायल कर दिया था. जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने घटना के बाद रिश्तेदार रूपचंद्र को नामजद अभियुक्त बनाया है.

रॉड और डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या
वहीं, घटनाक्रम की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सदानंद मेहता बाइक से अपने घर से बाजार की ओर जा रहा था. पहले से घात लगाए उनके चचेरे भाई रूपचन्द्र मेहता और प्रमोद मेहता अपने कुछ सहयोगी के साथ घर से कुछ दूर पर खड़े थे. जैसे ही सदानंद मेहता वहां पहुंचे सभी हमलावरों ने रड एवं डंडे से उन पर वार कर दिया. वहीं, सदानंद पर गोली भी चलाई. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे.

पूर्णिया
विलाप करते परिजन

परिजनों ने बताया कि आनन-फानन में सदानंद को पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी आज मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने सदानंद के हत्या के मामले में चचेरे भाई रूपचंद और 15 अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, घटना के बाद सभी अभियुक्त गांव छोड़ फरार बताए जा रहे हैं.

पूर्णिया: जमीन विवाद में भाई ने भाई को पीट-पीटकर मार डाला. घटना अररिया जिले के फारसबिसगंज की है. जहां पुराने जमीन विवाद में चचेरे भाई ने रॉड और डंडों से मारकर युवक को घायल कर दिया था. जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने घटना के बाद रिश्तेदार रूपचंद्र को नामजद अभियुक्त बनाया है.

रॉड और डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या
वहीं, घटनाक्रम की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सदानंद मेहता बाइक से अपने घर से बाजार की ओर जा रहा था. पहले से घात लगाए उनके चचेरे भाई रूपचन्द्र मेहता और प्रमोद मेहता अपने कुछ सहयोगी के साथ घर से कुछ दूर पर खड़े थे. जैसे ही सदानंद मेहता वहां पहुंचे सभी हमलावरों ने रड एवं डंडे से उन पर वार कर दिया. वहीं, सदानंद पर गोली भी चलाई. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे.

पूर्णिया
विलाप करते परिजन

परिजनों ने बताया कि आनन-फानन में सदानंद को पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी आज मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने सदानंद के हत्या के मामले में चचेरे भाई रूपचंद और 15 अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, घटना के बाद सभी अभियुक्त गांव छोड़ फरार बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.