पूर्णिया: जिले के धमदाहा प्रखंड के खेड़लीचक गांव निवासी दिलीप कुमार ऋषि की हिमाचल प्रदेश में हत्या कर दी गई. मृतक की बहन हीरा देवी ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने उसकी हत्या करवाई है.
यह भी पढ़ें- पत्नी-बच्चों की हत्या कर दीपक ने किया था टीचर के शव के साथ दुष्कर्म
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 दिन पहले दिलीप ऋषि मजदूरी करने हिमाचल प्रदेश जा रहे थे. इसी दौरान किसी विवाद के कारण बस में उनकी हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. हिमाचल पुलिस ने हियोर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे से दिलीप का शव बरामद किया. दिलीप के शर्ट की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई.
ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप
हिमाचल पुलिस द्वारा दिलीप के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद से उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है. बहन हीरा देवी ने बताया कि मेरे भाई को मंगलवार को काझा के एक ठेकेदार अपने साइड पर काम करवाने ले गए थे. उनकी मिलीभगत से मेरे भाई की हत्या की गई.
यह भी पढ़ें- लखीसराय: 5 साल पूर्व हत्या के मामले में एक गिरफ्तार