पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में एक बार फिर से अपराधियों का खौफ देखने को मिला है. यहां पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामला रघुवंश नगर थाना क्षेत्र (Raghuwans Nagar Police Station) के दरगाह टोला का है.
ये भी पढ़े- बाल मजदूरी के लिए पंजाब ले जाए जा रहे थे बच्चे.. पुलिस को देखकर बिचौलिया फरार
जानकारी के अनुसार खगेश मंडल के सामने ही उनकी पत्नी सुनीता देवी की गोली मारकर कर दी गई. गोली मारने वाले कोई और नहीं उनके ही दूर के रिश्तेदार थे. 5 कट्ठा जमीन के लिए इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. मृतका के पति ने स्थानीय थाने में 9 लोगों को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया है.
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति खगेश ने बताया पिछले कई वर्षों से उनके दूर के रिश्तेदार से 5 कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था. रिश्तेदार द्वारा बराबर जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव दिया जा रहा था. जिसे लेकर खगेश पर भी उनलोगों ने कुछ वर्ष पूर्व जानलेवा हमला किया था और गोली चलायी थी. हालांकि वह उस समय बाल-बाल बच गए थे.
ये भी पढ़ें- कोयले की कमी से बंद होने लगे थर्मल पावर स्टेशन, जानिए किन राज्यों में संकट गहराया
खगेश ने बताया कि वह और उसकी पत्नी खेत से घास काटकर वापस घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए उनके रिश्तेदार ने सुनीता को गोली मार दी. गोली लगते ही सुनीता गिर पड़ी. पत्नी को गोली लगा देख खगेश भागने लगा. फिर उनके रिश्तेदारों ने ताबड़तोड़ पत्नी को दो गोली दागी और घटना को अंजाम दे फरार हो गए.
घटना के बाद खगेश पत्नी को लेकर पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी. पुलिस सुनीता के पति खगेश से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गयी है.
जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आप 9304023456 नंबर पर कॉल करें. पुलिस को जानकारी देने के लिए 100/18603456999 पर संपर्क करें.