पूर्णिया: डायन बता कर जिले से एक महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला की गांव के दबंगों ने डायन होने के शक में जमकर पिटाई की. महिला के आरोपों पर गौर करें तो जान लेने पर आमादा गांव वालों का जब इससे भी जी नहीं भरा तो उन्होंने महिला के बाल नोंच डाले और इन्हें जलाने का प्रयास किया. इसकी शिकायत लेकर बुधवार को इंसाफ की गुहार लगाने पीड़िता एसपी विशाल शर्मा के दफ्तर पहुंची.
महिला को बचाने आए बेटे को भी पीटा
एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता ने बताया कि एक घटना के बाद गांव के आधा दर्जन लोग उनके घर आ धमके और डायन बता कर पीटने लगे. बेटे ने इसका विरोध किया तो लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी. ग्रामीणों का जब इतने से भी जी नही भरा तो उन लोगों ने महिला के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए घर से बाहर निकाला और मारपीट करते हुए बालों को जलाने की कोशिश की. हालांकि किसी तरह बेटे ने ऐसा होने से रोक लिया. जिसके बाद तिलमिलाए लोगों ने महिला के बेटे की जमकर धुनाई कर दी और उसे अर्धमरा कर दिया.
न्याय की गुहार लिए एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता
घटना की सूचना पर परिवार के अन्य सदस्य पीड़िता के घर पहुंचे और घायल मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. जबकि बेटे का इलाज अस्पताल में जारी है. घर लौटने के क्रम में महिला पर दबंगों ने एक बार फिर मारपीट की. महिला ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की कोशिश की गई. उसके बाद पीड़िता किसी तरह एसपी दफ्तर पहुंची. जहां मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता को त्वरित न्याय का भरोसा दिया गया है.