पूर्णिया: जिले के बी.कोठी प्रखंड स्थित प्राथमिक अस्पताल से परिवार नियोजन के लिए पहुंची महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला का नाम जयमाला देवी बताया जा रहा है, जो 6 बच्चों की मां बताई जा रही है. वहीं, महिला के परिजनों ने पीएचसी के डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों को महिला की मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में जुट गई है.
फिलहाल डॉक्टर के फरार होने के कारण पुलिस व परिजनों की अब तक डॉक्टर से संपर्क नहीं की जा सकी है. इसके बाद भी कोठी थाने में आरोपी चिकित्सक के खिलाफ परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने पीएचसी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप
इस बाबत चिकित्सक पर संगीन आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने कहा कि परिवार नियोजन के उद्देश्य से जयमाला देवी को बी कोठी थाना अंतर्गत आने वाले बिकोठी पीएचसी में ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने एडमिट किया था. मगर घण्टों बीतने के बाद भी किसी को महिला से मिलने की इजाजत नहीं मिली। इसके ठीक बाद एक-एक कर डॉक्टर व दूसरे स्वास्थ्य कर्मी हंगामे के डर से फरार हो गए। जिसके बाद ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश करने पर महिला को मृत पाया गया। इससे नाराज परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही बी. कोठी की पुलिस ने आक्रांत लोगों को शांत कराया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में जुट गई है