पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Crime in Purnea ) के बी कोठी थाना क्षेत्र (B Kothi Police Station Area) के भटोतर गांव (Murder In Bhatotar Village Purnea) में एक महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान अभिया देवी के रूप में हुई है. पिछले 20 दिन पूर्व अभिया देवी की सास जसोदा देवी की भी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने गांव के ही लक्ष्मण शर्मा पर दोहरे हत्याकांड का आरोप लगाया है.
पढे़ं-संपत्ति विवाद: दो सगे भाइयों की अपहरण के बाद हत्या, सौतेले भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम
महिला की गला रेतकर हत्या: घटना की जानकारी देते हुए मृतका के बेटे जनार्दन ने बताया कि पिछले 20 दिन पूर्व उसकी दादी जसोदा देवी की हत्या भी धारदार हथियार से गला काट की गई थी. दादी का क्रिया कर्म खत्म होने के बाद सोमवार को देर रात उसकी मां अभिया देवी की हत्या कर दी गई. महिला दुकान बंद कर घर लौट रही थी जैसे ही वह रेलवे ढाला के पास पहुंची उसकी धारदार हथियार से गला काट हत्या कर दी गई.
20 दिन पहले सास की हुई थी हत्या: परिजनों का आरोप है कि गांव के लक्ष्मण शर्मा ने इस घटना को अंजाम दिया है. दादी की हत्या भी लक्ष्मण शर्मा के द्वारा की गई थी. हत्या का कारण डायन होने का शक बताया जाता है. लक्ष्मण शर्मा की पत्नी बीमार थी और उसकी मौत हो गई. लक्ष्मण शर्मा को जगन्नाथ की दादी जसोदा देवी पर शक था कि वह डायन है और उसी ने लक्ष्मण शर्मा की पत्नी को मार डाला है.
"मेरी दादी पूजा करने के लिए गई थी. बीस दिन पहले उसकी हत्या कर दी गई. डायन का आरोप लगाकर हत्या की गई थी. अब मेरी मां की हत्या कर दी गई है. गांव समाज के लोगों ने मामले को दबा दिया था. मम्मी दुकान पर थी. दुकान बंद कर मम्मी लौट रही थी. उसी दौरान घर के पास में उसकी हत्या कर दी गयी."- जगरनाथ शर्मा, मृतका का बेटा
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस: बीस दिन पहले बुजुर्ग महिला की हत्या की गई थी. सास की हत्या के बाद अब बहू की भी हत्या कर दी गई है. वहीं परिजनों के लिखित आरोप पर स्थानीय थाने की पुलिस ने लक्ष्मण शर्मा को हिरासत में ले लिया है. लक्ष्मण से पूछताछ की जा रही है. दादी की हत्या के समय समाज के लोगों ने पंचायत बिठाया था और यह कहकर लक्ष्मण को बरी कर दिया था कि किसी ने भी दादी की हत्या करते उसे नहीं देखा था. अगर स्थानीय थाने की पुलिस को उसी समय मामले की जानकारी दे दी जाती तो एक और हत्या नहीं होती. फिलहाल स्थानीय थाने की पुलिस लक्ष्मण शर्मा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
"जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे. महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है. 20 दिन पहले दादी की हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. हत्यारे का अबतक पता नहीं चल सका है."- पन्ना लाल, सिपाही, बी कोठी थाना
पढे़ं-Aurangabad Crime News:संपत्ति के लिए मारता था बेटा, पिता ने धारदार हथियार से कर दी हत्या
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP