पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक महिला ने अजीबोगरीब बच्ची को जन्म दिया. जिले के अमौर इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा में एक महिला ने अद्भुत बच्ची को जन्म दिया. लोग कहने लगे यह तो एलियन की तरह दिख रही है. नवजात देखने में एलियन की तरह लग रही है. अद्भुत बच्ची की जन्म लेने की खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई और उसे देखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में चार हाथ चार पैर वाले बच्चे का जन्म, लोग बोले- भगवान आ गए
स्वास्थ्य केंद्र में अजीबोगरीब बच्ची का जन्म: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जीएनएम अभिलाषा कुमारी ने बताया कि अमौर प्रखण्ड के चौका निवासी मो. अशफाक अपनी गर्भवती पत्नी रूबेदा को लेकर अस्पताल आया. महिला को भर्ती ले लिया गया. करीब डेढ़ बजे महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. नवजात देखने में अजीबो-गरीब दिख रही है, उनके शरीर का वजन तो ठीक है लेकिन शरीर पर कई विकार मौजूद हैं.
नवजात के शरीर पर हैं कई विकार: नवजात के शरीर के ऊपरी भाग की चमड़ी कई जगह कटी-कटी सी है. बड़ी की बड़ी बड़ी आंखें है. आंख पर लाल घाव है. बड़ा सा मुंह है. नाक पूरी तरह से दबी हुई है. बच्ची के जन्म की बात जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, लोगों की भीड़ उमड़ने लगीं. वहीं चिकित्सक ने बच्ची की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है. वहीं, लोग भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
"यह ‘कंजेटाईनल एनोमौली’ का मामला है. ऐसे बच्चे अमूमन मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हैं. रेफर होकर अगर राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे को लाया जाता है तो उसे हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी."- डॉ अभय प्रकाश चौधरी, सिविल सर्जन