पूर्णिया: प्यार की खातिर जो लड़की अपने परिवार के खिलाफ हो गई थी. जिसने अपने प्रेमी से शादी की थी. शादी के 10 साल बाद उसके पति की बेवफायी ने उसे अंदर से झकझोर कर रख दिया है. मामला पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र (Baisi Thana) का है, जहां रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन के बीच पहले प्रेम हुआ, फिर दोनों ने जमाने से लड़कर शादी रचा ली. लेकिन अब आशिक से पति बने शख्स ने दूसरी शादी कर ली. इतना ही नहीं अब उससे छुटकारा पाने के लिए उस पर जुल्म ढाए जा रहे हैं. पति के कहने पर ससुरालवालों ने प्रताड़ित (Wife Tortured By Hostage In Purnea) भी किया.
पढ़ें- प्यार में धोखा मिला तो आशिक की गली में माशूका ने रो-रोकर बताई दास्तां, खूब किया बवाल
पूर्णिया में पत्नी को बंधक बनाकर पीटा: दरअसल 10 साल पहले पिंकी और शंकर शर्मा ने एक दूसरे से शादी रचाई थी. दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन थे. इसलिए घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन पिंकी की जिद्द के आगे परिजनों को झुकना पड़ा और दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी गई. शादी के इतने सालों बाद पति ने कहीं और शादी कर ली. पिंकी को एक रूम में 15 दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था और उसे तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही थी. पिंकी का ससुराल अररिया जिला के पलासी गांव (Palasi Village Araria) में है.
पति ने कर ली दूसरी शादी: पिंकी और शंकर को तीन बच्चे हैं. पिंकी की जिंदगी बहुत अच्छ कट रही थी लेकिन तभी एक खबर ने उसकी दुनिया ही उजाड़ दी. पत्नी को पता चला कि उसके पति ने गांव की एक लड़की से दूसरी शादी रचा ली है. पिंकी को छोड़कर शंकर दूसरी पत्नी के साथ रहने चला गया. पिंकी की बहन का कहना है कि हमने इनकी जिद्द की वजह से दोनों की शादी करायी थी लेकिन एक दिन पता चला कि शंकर शर्मा ने दूसरी शादी कर ली. कुछ दिनों बाद पिंकी के ससुराल के पड़ोसी का फोन आया कि उसपर अत्याचार किया जा रहा है.
"पति के कहने पर ससुराल वाले पिंकी को मारना चाहते थे. समाज के कुछ लोगों ने फोन किया और बताया कि 15 दिन से पिंकी को कमरे में बंद करके रखा गया है उसे आकर ले जाओ. हम लोग गए, थाने को भी सूचना दिया गया. इसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. तीन बच्चा होते हुए भी फिर से शादी कर लिया."- लाखो देवी, पिंकी की बहन
ससुराल वालों ने पिंकी को दी यातनाएं: पिंकी को 15 दिनों से एक कमरे में बंद कर रखा गया था जहां उसे तरह तरह की यातनाएं दी जा रही थी. खाने पीने के लिए भी तरसाया जा रहा था. पिंकी के मायके वालों ने उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पिंकी की भाभी का कहना है कि अगर पता होता कि इस तरह से लड़का धोखा देगा तो कभी शादी के लिए हमलोग राजी नहीं होते. वही पिंकी के परिजनों ने पति शंकर एवं उसके ससुराल वालों के ऊपर पूर्णिया के बायसी थाने में मामला दर्ज करवाया है. पिंकी को पति शंकर को तलाक देने के लिए दबाव डाला जा रहा था लेकिन पिंकी शंकर को तलाक देने के लिए तैयार नहीं है.
"सास ससुर और देवर मिलकर इसको जलाया है सूई चुभाया है. इसका पति दूसरी शादी कर छोड़ कर चला गया है. पति ने ढाई साल पहले दूसरी शादी कर ली. प्रेम प्रसंग के बाद पिंकी और शंकर की शादी करा दी गयी थी. उस समय सब ठीक था लेकिन दूसरी शादी के बाद से सब बदल गया. 15 दिन से बंधक बनाकर रखा गया था."- रंभा देवी,पिंकी की भाभी