पूर्णियाः लॉकडाउन के दौरान सभी नदियों का पानी साफ हो गया था. लेकिन जिले की प्रमुख सौरा नदी में लॉकडाउन के बादजूद भी गंदगी का अंबार लगा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एक सप्ताह के अंदर सौरा की सफाई का काम पूरा हो गया.
डीएम ने दिए निर्देश
दरअसल लॉकडाउन के बाद भी गाद भरे होने के कारण सौरा में गंदगी का अंबार लगा था. मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम राहुल कुमार ने जल्द से जल्द नदी की गाद और गंदगी को दूर करने के निर्देश दिए. जिसके बाद निगम के दो दर्जन से अधिक निगमकर्मियों ने मिलकर सफाई का काम पूरा किया.
लोगों ने कहा धन्यवाद
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. समाजसेवी एम के झा ने बताया कि सौरा में गंदगी होने की वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. उन्होंने बताया कि गंदगी की वजह से यह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई थी. अब सफाई के बाद फिर से इसका पानी स्वच्छ हो गया है.
ये भी पढ़ेः पूर्णियाः प्रशासन की अनदेखी से लॉकडाउन में भी साफ नहीं हुई सौरा नदी
बदहाल हो गई थी स्थिति
बता दें कि शहर का सारा वेस्ट नदी से लगे कप्तानपुल डंपिंग जोन पर अनवरत फेंका जा रहा था. साथ ही इससे जुड़े अधिकारी और नगर निगम की उदासीनता से सौरा की स्थिति बदहाल हो गई थी.